
Year End discount Offers: साल के आखिर में सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश करती है. डिस्काउंट ऑफर की सूची में मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर, एमजी, स्कोडा, महिंद्रा, सिट्रोन और जीप जैसी बेहतरीन वाहन निर्माता कंपनियों का नाम शामिल है. अगर आप भी इस समय नई कर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है और ऑफ द ईयर डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर आगे किसी भी वाहन पर लाख रुपए की बचत कर सकते हैं.
Table of Contents
Year End discount Offers
SUV खरीदने वालों के लिए इससे अच्छा मौका दोबारा नहीं मिलने वाला और ऑफ द ईयर डिस्काउंट के तहत कई बेहतरीन पॉपुलर मॉडल पर अच्छी खासी छूट मिल रही है. जिसमें मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स, ग्रेट विटारा और जिमी के साथ ही टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर इंडिया और महिंद्रा & महिंद्रा जैसी बेहतरीन कार्स का नाम शामिल है. दूसरी और जीत, एमजी, स्कोडा और फॉक्सवैगन जैसी मशहूर कंपनियों की SUV शामिल है जिन पर 31 दिसंबर 2023 तक भारी डिस्काउंट दिया जाएगा.
Maruti Suzuki SUV
नेक्सा डीलरशिप पर बिक रही फ्रॉन्क्स, जिम्नी और ग्रैंड विटारा जैसी बेहतरीन गाड़ियों पर छूट मिल रही है. आपको फ्रॉन्क्स पर 40000 रूपये, ग्रैंड विटारा पर 25000 से लेकर 35000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है. मारुति जिम्नी पर 200000 तक का शानदार डिस्काउंट चल रहा है.
Hundai SUV
हुंडई मोटर इंडिया की प्रीमियम SUV200 पर आपको Year End Offer के तहत डेढ़ लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है वही 7 सीटर SUV अल्कजार पर 20000 से लेकर 35000 तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।
TATA Motars SUV
टाटा मोटर्स अपनी सफारी और हैरियर SUV के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 1.5 लाख रुपये तक के फायदे दे रही है। वहीं, नेक्सॉन ईवी के प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट्स पर 2.60 लाख रुपये तक का डिस्काउंट लागू है।
Year End Offer Mahindra SUV
महिंद्रा की इलेक्ट्रिकल suv400 पर मिल रहे डिस्काउंट के तहत 4 लाख 20 हज़ार तक का डिस्काउंट मिल सकता है। दूसरी ओर xuv300 पर 45000 रुपए से लेकर 1,72,000 तक और साथ ही बोलोरो नियो पर 96 हज़ार से लेकर 1 लाख 11 हज़ार तक का फायदा ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Skoda and Foxvegan Car Year End Discount Offers
स्कोडा की कोडियक पर 1 लाख 25 हज़ार रुपए और कुशाक के SUV पर 2 लाख 66 हज़ार रूपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वही टिगुआन पर 4 लाख 20 हज़ार और फॉक्सवैगन की टाइगुन SUV पर 1.46 लख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
MG Hector
MG Hector SUV (मिड साइज) पर कम्पनी 1.5 लाख रूपये की छूट दे रही है. साथ ही 50,000 रूपये के अतिरिक्त ऑफर का भी फायदा उठा सकते है। जिसमे 2.0 डीजल इंजन और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। बात करे इस कार की कीमत की तो इसकी कीमत 15 लाख रूपये शुरूआती होकर लगभग 22 लाख रूपये तक जाती है।
Citroen C5 Aircross
इस कार पर आपको 3 लाख रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. साथ ही 5 सीटर SUV में 2.0 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा। बात करे इस कार की कीमत की तो ये 36.91 लाख रूपये (अक्स शोरूम) से शुरू होती है।
Honda City Hybrid

कम्पनी इस कार पर पहली बार 1 लाख रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस कार में eCVT गियरबॉक्स और 1.5 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन डिस्काउंट ऑफर के साथ दिया जायेगा। इसकी कीमत 18.89 लाख (अक्स शोरूम) है.
डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग में दी गई Year End discount Offers की सम्पूर्ण जानकरी न्यूज़ ऑफ़ कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट से जुटाई गई है. ये सभी ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक ही लागू रहेंगे। ऑफर्स में बदलवा की ताजा जानकारी के लिए सम्बंधित कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे। धन्यवाद।
यह भी पढ़े
- Top 10 Upcoming Electric Cars in 2024
- Top 5 Best Selling Electric Scooter in India (2023)
- Ather Electric Scooter Discount Offer
FAQ-
-
टाटा की कौनसी कार्स पर Year End Discount Offer चल रहा है ?
सफारी और हैरियर SUV पर ईयर एन्ड डिस्काउंट ऑफर लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी हमने ब्लॉग में दी है।
-
गाड़ी खरीदने के लिए सबसे अच्छा कौनसा महीना है ?
सामान्य तौर पर गाड़ियाँ खरीदने के लिए जनवरी, मई, ओक्टुम्बर और दिसम्बर ठीक रहता है. इन महीनों के दौरान कम्पनियों कई तरह के डिस्काउंट ऑफर देती है।
-
नई कार पर अधिकतम छूट कैसे प्राप्त कर सकते है ?
अभी के समय में year end discount offers के तरह लगभग सभी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इनका फायदा उठाकर आप अपनी पसंदिता कार पर छूट प्राप्त कर सकते है।