evvahannews.com

मात्र 4 लाख के बजट में मिल रही है Used Tata Tiago, 28km माइलेज में धांसू फीचर्स

Used Tata Tiago Car : आजकल मार्केट Used Cars के आधार पर ही कई बड़े ब्रांड मजबूत आधार के साथ काफी सफल हो चुके है. ये कम्पनियाँ Used cars की बिक्री के जबरदस्त आंकड़े पर कर रही है. आज हम Used Tata Tiago Car को लेकर जानकारी देंगे। जिसे आप केवल 4 लाख रूपये में खरीद सकते है. साथ ही इस कार की कंडीशन भी काफी अच्छी है.

Used Tata Tiago Car

सेकंड हैंड कार्स और मोबाइल का मार्केट समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है. वर्तमान में कई कस्टमर्स नई कार खरीदने के बजाय सेकंड हैंड कार खरीदने को ज्यादा फायदेमंद समझते है. सेकंड हैंड कार खरीदने पर कम बजट में भी अच्छी और ब्रांडेड कार आसानी से मिल जाती है. इसके लिए मार्केट में cardekho काफी पॉपुलर और सफल कंपनी है. हम आपको Used Tata Tiago Car की जानकारी देंगे। जो साल 2019 का मोडल है. इसकी कीमत मात्र 4 लाख 25 हज़ार बताई जा रही है. चलिए इसके बारे में और जानते है।

How to Buy Used Tata Tiago Car

How to Buy Used Tata Tiago Car
image : Used Tata Tiago Car | Source : Cardekho.com | Real Photo

यह Used Tata Tiago Car (सेकंड हैंड टाटा टिआगो कार) कार देखो कंपनी की वेबसाइट पर मात्र 4.25 लाख रूपये में बिक्री के लिए लिस्ट की गई है. जो अभी तक केवल 33 हज़ार किलोमीटर ही चली है. इस Used Car की कंडीशन भी शानदार है. और इसपर काफी कम स्क्रेच देखने को मिलते है. यह पेट्रोल वेरियंट कार है। जिसका रजिस्ट्रेशन गुड़गांव में किया गया था. ब्लू कलर में मिल रही है इस कार को खरीदने के लिए cardekho की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसके ओनर से संपर्क कर सकते है।

Tata Tiago Car Mileage

टाटा टिआगो कार को पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरियंट्स में लांच किया जा चूका है. कार पेट्रोल इंजन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल में लगभग 20 किलोमिटर का सफर कराती है. जबकि CNG वेरियंट में इसका माइलेज 28 किलोमीटर तक पहुँचता है।

Tata Tiago Car Price

second hand cars for sell tata tiago cars
image : Tata Tiago Car Credit : Google

इस यूज्ड कार की कीमत तो मात्र 4 लाख 25 हाज़ार रूपये है, मगर ये कार नई खरीदने पर आज के समय में लगभग 6 लाख रूपये से (अक्स शरूम) शुरू होती है. जबकि टाटा की इस कार का टॉप वेरियंट 9 लाख रूपये तक पहुँचता है. कम्पनी ने कार को मल्टीपल कलर ऑप्शन में लांच किया है. ये कार मिडल क्लास लोगो के लिए एक शानदार ऑप्शन है।

KEY Specifications
CarTata Tiago car
TypeCNG, Petrol
StatusPre-Owned
Price4.25Lakhs
Buy Nowcardekho.com

डिस्कलमेर : इस न्यूज़ का उद्देश्य सेकंड हैंड कार्स खरीदने वाले कस्टमर्स को कार्स की जानकारी देना है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया जा रहा है. लेख में बताई गई कार को खरीदने के लिए कारदेखो को ऑफिसियल साइट पर जाना होगा। कार खरीदने से पूर्व टर्म एंड कंडीशन अवश्य पढ़े.

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes