Electric Cars in Affordable Price: चाइना की दिग्गज वाहन निर्माता कम्पनी BYD भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी सबसे किफायती कार लॉन्च करने वाली है। कम्पनी ने दावा किया है की इसे सिंगल चार्ज करके 521km तक चलाया जा सकेगा।
Table of Contents
Electric Cars in Affordable Price : अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे है तो ये आगामी इलेक्ट्रिक कार आप अपनी सूचि में जोड़ सकते है। कम्पनी इस किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार को जल्द से जल्द बाजार में पेश करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पनी ऑल-इलेक्ट्रिक SUV BYD Atto 3 का नया वेरियंट लॉन्च करने वाली है। इसकी टॉप वेरियंट एक बार फुल चार्ज होने के बाद 521 किलोमीटर की रेंज देती है।
मौजूद समय में BYD Atto 3 के दो वैरियंट स्पेशल ऑडिशन और एक्सटेंडेड रेंज आते है। दूसरे वैरियंट को कम्पनी ने साल 2023 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया था। जिसकी अक्स शोरूम कीमत लगभग 35 लाख रूपये है। कम्पनी ने कस्टमर्स का विश्वास मजबूत करने के लिए कार की मोटर पर 8 साल अथवा 1.50 लाख किलोमीटर, बैटरी पर 8 साल अथवा 1.60 लाख किलोमीटर और अन्य पार्ट्स पर 6 साल या फिर 1.50 किलोमीटर की वारंटी भी पेश की है।
BYD Atto 3 Range
कम्पनी ने कार में 60.49kWh का बैटरी पैक लगाया है। कम्पनी के दावे के मुताबिक इसे 80% तक चार्ज होने में मात्र 9.5-10 घंटे का समय लगता है। साथ ही इसकी रेंज की बात करे तो इसे फुल चार्ज करने के बाद 521 किलोमीटर तक की दुरी तय की जा सकती है।
कार में परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। जो 201bhp मैक्सिमम पावर और 310 Nm टार्क पैदा करती है। इस कार को 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में मात्र 7.3 सेकण्ड्स का समय लगता है।
यह कार 5 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लॉन्च की जाएगी। इसमें एप्पल और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट, 12.8 इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा।
साथ ही ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर हीटेड सीट्स, 4-वे एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर हीटेड सीट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, सिंथेटिक लेदर सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फाचर्स दिए जायेंगे।
6 एयरबैग की सुविधा
कम्पनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में सेफ्टी फीचर्स पर खास काम किया है। इसमें आपको 6 एयर बैग दिए जायेंगे। साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक और स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, उंटेड कंट्रोल के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और लेवल 2 ADAS सिस्टम जैसे और भी कई एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए जायेंगे।
BYD ATTO 3 Electric Car Overview In Hindi
1. | Charging Time | 9.5-10 घंटे का समय |
2. | अधिकतम पावर (BHP @RPM ) | 201.15bhp |
3. | बैटरी क्षमता | 60.48 kWh |
4. | अधिकतम टॉर्क (Nm @RPM ) | 310nm |
5. | Range | 521Km |
6. | सीटिंग कैपेसिटी | 5 Seater |
7. | बॉडी टाइप | SUV |
8. | clearance unladen | 175 |
9. | Price | 35L |
10. | Official Website | CLICK HERE |
निष्कर्ष : आज हमने इस ब्लॉग के मध्यान से Upcoming Electric Cars in Affordable Price के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है. जिसमे कार की रेंज, स्पेसिफिकेशन, सीटर, और कई अन्य बेहतरीन फीचर्स की बात की है। किसी भी तरह की त्रुटि का आभास होने पर हमसे संपर्क साधे अथवा सम्बंधित कम्पनी की आधकारिक वेबसाइट पर जाकर संसय दूर करे।
यह भी पढ़े-
FAQ-
BYD ATTO 3 Electric Car की रेंज कितनी है ?
521Km
BYD ATTO 3 Electric Car Price in India ?
BYD ATTO 3 Electric Car Price लगभग 35 लाख रूपये अक्स शोरूम है।