दो पहिया वाहनों में कस्टमर सबसे ज्यादा उन Bikes को पसंद करते है, जो दिखने में काफी ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक लुक देती है. इसके साथ ही इनकी परफॉमेंस भी काफी शानदार होनी चाहिए और लैटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स होना जरूरी है. मौजूदा समय में TVS Ronin Bike भी इन सभी मापदंडो को पूरा करती है. जिसके चलते ये कस्टमर्स को काफी ज्यादा पसंद आती है. कम्पनी ने TVS Ronin Bike को पिछले साल 2023 में ही लांच किया था. लांच होते ही बाइक ने मार्केट में काफी अच्छी छवि बना ली थी। चलिए इसकी कीमत और फीचर्स से जुडी जानकारी लेते है।
TVS Ronin Bike Look
बाइक का लुक काफी प्रीमियम फील देता है. इसमें एलईडी लाइट्स देखने को मिलती है. बाइक देखने में काफी ज्यादा भारी लगती है, जिसके चलते इसकी सीट भी छोटी नजर आती है. ये राइडर को आरामदायक सिटिंग पॉजिशन देती है. बाइक की बॉडी और सीट का कलर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है।
बाइक की लम्बाई 2040mm है. जबकि चौड़ाई 805mm रखी गई है. इसकी उचाई 1170mm और व्हीलबेस को 1357mm, ग्राउंड क्लियरेंस 181mm देखने को मिलता है. बाइक में कुल 159 किलोग्राम वजन है. लम्बे सफर के उद्देश्य से तैयार की गई इस बाइक में फ्यूल टैंक की 14 लीटर क्षमता है।
TVS Ronin Bike Engine Power
बाइक में 225.9cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक, फोर वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है. जो 20.4 पीएस की पावर के साथ 19.93 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 5स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। साथ ही इसमें ब्रेक लीवर और क्लच लीवर को भी एडजस्ट कर सकते है।
TVS Ronin Bike Features
TVS Ronin में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है। आगे की ओर 300mm और पीछे 240mm का डिस्क ब्रेक मिलता है। बाइक को सिंगल और ड्यूल चैनल ABS के विकल्प के साथ पेश किया गया है। ट्यूबलैस व्हील वाली इस बाइक को सामान्य सड़कों पर चलाने के लिए अर्बन मोड़ जबकि बारिश के दौरान चलाने के लिए रेन मोड़ की अतिरिक्त सुविधा है।
अनेकों फीचर्स से लैस इस बाइक में लईडी लाइट्स का सेट-अप, स्पीडोमीटर , डिस्टेंस टू एंपटी, सर्विस रिमाइंडर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ABS मोड, लो फ्यूल वॉर्निंग, इनकमिंग कॉल अलर्ट, वॉयस असिस्ट, सहित कई फीचर्स मिलते है।
TVS Ronin Bike Price in India 2024
TVS Ronin Bike Price In India 2024 की बात करे तो इसकी शुरूआती अक्स शोरूम प्राइस 1.49 लाख रूपये है। जो इसके टॉप मोडल 1.73 लाख (अक्स शोरूम) तक पहुँचती है। इसके मौजूदा समय में कुल 4 वेरियंट है। TVS Ronin TD इसका स्पेशल एडिशन है।
TVS Ronin Bike Mileage
माइलेज के हिसाब से ये बाइक काफी शानदार है. जो लगभग 40kmpl तक का माइलेज देती है. ये रोजाना ऑफिस, स्कूल, कॉलेज या मार्केट जाना हो सभी प्रकार के कामों के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. स्पोर्टी लुक के चलते काफी युवाओं को ये अपनी ओर आकर्षित करती है.
Bike | TVS Ronin |
Type | Petrol |
Mileage | 40.77kmpl |
Fuel Tank | 14L |
Officile Site | CLICK HERE |
Best Deals | Get Deals |