evvahannews.com

Top Electric Bikes in India 2024 – Range, Price, Specifications, Review

Top Electric Bikes in India 2024
image credit : Real Owner

आजकल हर कोई ev vahan की और रूचि दिखा रहा है. क्योकि इलेक्ट्रिक व्हीकल रेगुलर पेट्रोल और डीजल व्हीकल की तुलना में काफी सस्ते दामों में मिलने के साथ-साथ इनको मेंटन करने यानि ईंधन खर्च में भी काफी बचत होती है। पिछले कुछ सालों में electric cars और bikes की बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है.

ज्यादातर खरीददारों की पहली चॉइस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही है. सरकार भी ev वाहनों को भरपूर सहयोग कर रही है. जिसके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर सरकार बहुत कम टैक्स लेती है. साथ ही साथ सब्सिडी और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराती है।

आज इस ब्लॉग में हम Top Electric Bikes in India के बारे में चर्चा करेंगे। जिसमे electric bikes की रेंज, कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और रिव्यु के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

Oben Rorr Electric Bike 2024

Oben Rorr Electric Bike 2024
image credit : Oben Rorr Official Website

Oben Rorr एक दमदार electric bike है. जो अपनी रेंज के लिए काफी प्रसिद्द है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर्स का सफर कर सकते है। इसमें एक 4.4kWh की हाई क्वालिटी लिथियम – आयन बैटरी पैक दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक को 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इसकी पूरी सालभर में लगभग 30 हज़ार यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Oben Rorr Bike Price 2024: इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की अक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपये है। इसे कुछ ही राज्यों में बिक्री के लिए लॉन्च किया गया है. जिनमें मुंबई, अहमदाबाद, राजस्थान, बैंगलोर और सूरत मुख्य है। हालाँकि शहर के हिसाब से कीमतों में अंतर देखा जा सकता है।

Oben Rorr Top Speed : इस इलेक्ट्रिक बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पर टेस्ट किया जा चूका है। ये 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 3 सेकण्ड्स का समय लेती है।

Oben Rorr Features: इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है जिनमे वाहन डायग्नोस्टिक्स, नेविगेशन, कनेक्टेड तकनीक, टेलीफोनी, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम प्रमुख है।

Revolt RV400 Electric Bike 2024

Revolt RV400 Electric Bike 2024
image credit : Revolt RV400 Official Website

Revolt RV400 बाइक में 3.24kWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है और 3kW की मिड-ड्राइव मोटर लगाई जाती है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें राइडर को तीन अलग-अलग मोड़ नार्मल, इको और स्पोर्ट्स दिए जाते है।

बाइक की इको मोड़ में 150 किलोमीटर सिंगल चार्ज में चलाया जा सकता है। इको मोड़ में बाइक 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। स्पोर्ट्स मोड़ में यह बाइक 85 किलोमीटर प्रति घंटा और 80 किलोमीटर की सिंगल चार्ज रेंज देती है। जबकि नार्मल मोड़ में 100 किलोमीटर की रेंज और 65 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड रहती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को 0-75% चार्ज करने में केवल 3 घंटे का समय लगता है। और 0-100% चार्ज होने में मात्र 4.5 घंटे का समय लेती है।

Matter AERA Electric Bike 2024

Top Electric Bikes in India 2024
image credit : Matter AERA Official Website

ये ऑटोमोबाइल बाजार की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे गियर दिया गया है। इससे पहले किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक में गियर बॉक्स की कोई सुविधा देखने को नहीं मिलती है. इसे गियर फीचर के कारण काफी पसंद किया जा रहा है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में 10.5kW की power और 520Nm की पीक टॉर्क जेनरेट होती है. इसके सबसे खास फीचर गियर में चार स्पीड हाइपर शिप्ट मैनुल गियर बॉक्स दिए गए है। साथ ही लॉन्ग ड्राइव के समय ओवरहीट से बचाव करने के लिए लिक्विड कूलिंग की सुविधा भी इनबिल्ड है।

ये गियर सपोर्टेड इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 125-150 किलोमीटर्स की रेंज देती है। इस बाइक को घर पर चार्जर करने के लिए कम्पनी अलग से चार्जर देगी। जिसमे प्लग लगा हुआ होगा। इसके चार्जर में 6A 3 पिन लगी होती है। ऐसे 5m प्लग चार्जर से चार्ज किया जाता है।

Ultraviolette F77 Electric Bike

Top Electric Bikes in India 2024
image credit : Ultraviolette F77 Electric Bike

इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 206-307 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है. यह बाइक 30.2Kw का पिक पावर और 100NM का टॉर्क जेनेरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 152 किलोमीटर प्रति घंटे पर टेस्ट की जा चुकी है। ये 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार लेने में मात्र 2.9 सेकण्ड्स का समय लेती है। ये बाइक 307 किलोमीटर प्रति फुल चार्ज रेंज देने की क्षमता रखती है।

Top Electric Bikes in India 2024 Overview

Bike NamePriceOfficial Websit
Oben Rorr1LCLICK HERE
Revolt RV4001.19LCLICK HERE
Matter AERA1.7LCLICK HERE
Ultraviolette F773.8L CLICK HERE

यह भी पढ़े-

FAQ-

भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौनसी है ?

Matter AERA Electric Bike इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है। जिसमे गियर बॉक्स दिया जा रहा है।

Which one Electric Scooter is Best In India ?

भारत में अब तक का सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर हौंडा एक्टिवा को माना जाता है।

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes