evvahannews.com

Top 10 Upcoming Electric Cars in 2024 अगले साल लॉन्च होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक कारें

Top 10 Upcoming Electric Cars in 2024
image credit : Google

Top 10 Upcoming Electric Cars in 2024: आजकल हर इलेक्ट्रिक कार्स की ओर अपना रुझान बड़ा रहा है. क्योंकि इलेक्ट्रिक्स कार्स पर सरकार काफी कम टेक्स लेती है जिसके कारण ये काफी कम दामों में आसानी से मिल जाती है. बीते कुछ सालों में कार्स निर्माता कम्पनियों ने एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च की है. इस ब्लॉग में हम आपको Top 10 Upcoming Electric Cars in 2024 की जानकारी देंगे। जिसमे इलेक्ट्रिक कार्स की रेंज, प्राइस, लॉन्चिंग डेट के साथ-साथ और भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

1. Maruti Suzuki eVX

Maruti Suzuki eVX price and launching date in india
image credit Martuti Suzuki Officials

Maruti Suzuki eVX : मारुती सुजूजी ने साल के शुरुआत में ही जानकारी दे दी थी कम्पनी अगले साल तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगा। मारुती सुजुकी की ये पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा के साथ मिलकर तैयार किया है. जो सिंगल चार्ज में लगभग 500 किलोमीटर का सफर करायेगी। बात करे Maruti Suzuki eVX की कीमत की तो एक्सपेक्ट किया जा रहा है की इसकी कीमत 15 लाख अक्स शोरूम होगी।

2. Curvv EV Car

Tata Curvv EV Car launching date in india
image credit : Tata Moters Officials

साल 2021 में हुए ऑटो एक्सपो इवेंट में टाटा मोटर्स ने अपनी Currv EV Car को पेश किया था. तब से ही ग्राहकों को इसके लॉन्च होने का इंतजार है. Tata Moters की इस Electric Car की भारत में बिक्री जून 2024 में शुरू होगी।

टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में Tata Nexon से भी पॉवरफुल बैटरी लगाई जाएगी, इस कार की रेंज को लेकर कम्पनी ने दावा किया है की ये सिंगल चार्ज के बाद 450 किलोमीटर की दुरी तय करेगी।

Tata Curvv EV Price: कर्व EV की कीमत को लेकरउम्मीद है की 25 लाख रूपये अक्स शोरूम कीमत के साथ लांच की जाएगी।

3. Mahindra XUV e8

Mahindra XUV e8 launching date in india
image credit : Mahindra Officials

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लास्ट ईयर अगस्त में ही अपने electric car Mahindra XUV e8 के कॉन्सेप्ट वर्जन की जानकारी दी थी. इसका लुक बाकि गाड़ियों के मुकाबले काफी प्रीमियम होने वाला है. इसके लुक के कारण ये लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. महिंद्रा की इस कार को अक्टूबर 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स मिल रही है की इस कार में 80kWh बैटरी पैक का यूज़ किया जायेगा जिसके बाद इनकी रेंज 500 किलोमीटर तक होगी। इस कार की एक्सपेक्टेड किम 25 लाख रूपये तक होगी।

4. BYD Seal

चीनी कार निर्माता कम्पनी BYD की भारत में पहले से ही 2 इलेक्ट्रिक कार्स मौजूद है जो भारतीयों को काफी पसंद आ रही है. BYD ने घोषणा कर दी है की फ़रवरी 2024 में एक और इलेक्ट्रिक कार BYD Seal को ऑटोमोबाइल बाजार में उतारेगी। जिसमे 82.5kWh बैटरी पैक दिया जायेगा। इस कार की रेंज 700 किलोमीटर होगी। कीमत की बात करे तो ये 60 लाख रूपये की कीमत के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी।

5. Harrier EV

Tata Harrier EV: टाटा मोटर अगले साल तक हैरियर EV को लॉन्च करने की योजना बना रही है. इस गाड़ी के ICE वर्जन की बाजार में भारी डिमांड है. जिसके चलते लोगों को इसके इलेक्ट्रिक मोडल का बेसब्री से इंतजार है।

Tata Harrir EV में 50kWh से 60kWh केपिसिटी का बैटरी पैक दिया जाने की संभावना है. ऐसे एक बार फुल चार्ज करके 500km का सफर किया जा सकता है. इसकी कीमत 20 लाख रूपये हो सकती है।

6. Tata Punch EV

टाटा पंच भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार्स की लिस्ट में शुमार है. वर्तमान में टाटा पंच को CNG ऑप्शन के साथ पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है. कम्पनी 2024 के शुरुआत में टाटा पंच का फुल इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगा। जिसपर लगातार टेस्टिंग की जा रही है. इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है. उम्मीद है की टाटा बहुत जल्द इसे बाजार में बिक्री के लिए उतारने वाला है।

7. Hyundai Creata EV

क्रेटा भारत में कार बनाने के मामले में सबसे आगे और सफल रहता है. हुंडई अगले साल तक Creata EV लॉन्च करेगी। जिसके बाद SUV की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है.

8. Skoda Enyaq iv

Skoda Enyaq IV कर निर्माता कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। जो साल 2024 के मध्य में भारतीय बाज़ारों में दस्तक दे सकती है. Enyaq iv में एक 77kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा जो दो मोटरों को पावर सप्लाई करेगा। इस कार को भारत में CBU के तौर पर भारत में लॉन्च किया जायेगा। जिसकी रेंज 500 किलोमीटर होने का कम्पनी ने दावा किया है।

9. Volkswagen ID.4

Volkswagen ID.4: वॉक्सवैगन अपने इलेक्ट्रिक कार्स के पोर्टफोलियो को और बढ़ाने के लिए एक और इलेक्ट्रिक कार के निर्माण में जुटा है. जिसे अगले 2024 लॉन्च करने की रिपोर्ट है. इसमें भी 77kWh का बैटरी पैक फिट किया जायेगा जो दो मोटरों को पावर सप्लाई देने का काम करेगा।

10. Citroen eC3 Aircross

फ़्रांसिसी कार निर्माता कम्पनी eC3 के बाद eC3 Aircross लॉन्च करने के लिए तैयार है. जो अगले साल तक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में दस्तक देगी। कम्पनी eC3 Aircorss ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल में 5-7 सीटर पेश करेगी।

Top 10 Upcoming Electric Cars in 2024 Overview

S.N.Car NameOfficial Website
1Maruti Suzuki eVXMaruti Suzuki
2Tata Curvv EV Car Tata Moters EV
3Mahindra XUV e8Mahindra Officials
4BYD SealBDY Seal
5Tata Harrier EVTata Motars (Harrier)
6Tata Punch EVTata Punch
7Hyundai Creata EVHyundai EV
8Skoda Enyaq ivSkoda Enyaq
9Volkswagen ID.4Volkswagen
10Citroen eC3 AircrossCitroen eC3

FAQ-

Maruti Suzuki eVX Launching Date ?

Maruti Suzuki eVX की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं लेकिन उम्मीद है की ये 2024 के अंत में या 2025 के शुरुआत तक बाज़ार में बिक्री के लिए पेश होगी।

BYD Seal कौनसे देश की कम्पनी है ?

BYD Seal कार निर्माता कंपनी चीन की है, जिसके पहले से दो इलेक्ट्रिक कार्स भारत में लॉन्च की जा चुकी है और अब आने वाले सालों में एक और ev car लॉन्च करने वाली है.

Skoda Enyaq iv की रेंज कितनी है ?

Skoda Enyaq iv 500km

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes