evvahannews.com

Tata Punch EV : 415km रेंज के साथ लांच हुई Tata की धाकड़ Electric Car

Tata Punch EV : ऑटोमोबाइल मार्केट में Electric Cars की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए Tata Motors ने अपनी दमदार नई कार Tata Punch Ev को बाजार में उतारा है। इस कार्स की सबसे खास बात ये है की ये कार देश की सबसे सुरक्षित कार्स में से एक है. इसे कार क्रेश टेस्ट में 5 में से 5 स्टार रेटिंग दी गई है। Tata Punch EV Price, Features and Specifications की विस्तृत जानकारी निचे दी गई है।

Tata Punch EV Car

देश की सबसे भरोसेमंद वाहन निर्माता कम्पनी टाटा मोटर्स ने अपने एक और दमदार electric car मार्केट में लांच कर दी है. जो खासकर फॅमिली टिप्स के लिए इस्तेमाल की जाएगी। फॅमिली को बेहतर सुरक्षा मिल सके इसलिए कम्पनी में इसे काफी मजबूत पार्ट्स से तैयार किया है. इस कार क्रैश टेस्टिंग के दौरान 5 स्टार रेटिंग दी गई है. ये लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है.

TATA Punch EV Price in India

TATA Punch EV Price in India
image : TATA Punch EV Price | Source : Google

टाटा पंच ईवी को कम्पनी ने खासकर मिडल क्लास लोगो के एक शानदार कार का विकल्प देने के लिए लांच किया है. अगर आपको बेहतरीन सेफ्टी और शानदार फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक कार खरीदनी है, तो आप इसके बारे में सोच सकते है. इसकी अक्स शोरूम प्राइस मात्र 10.99 लाख रूपये से शुरू होती है, जिसका टॉप एंड हाई मॉडल 13.49 लाख रूपये पहुँचता है।

Tata Punch EV Range

Tata Punch EV कार एक शानदार रेंज देने वाली प्रीमियम कार है। जिसमे दो बैटरी बैकअप की सुविधा उपलब्ध है. पहली बैटरी 25kwh की है. जो एक बार चार्ज होने की बाद लगभग 315 किलोमित तक की रेंज देने की क्षमता रखती है. जबकि दूसरी बैटरी 35Kwh की है. जो सिंगल चार्ज में 415 किलोमीटर तक का सफर कराती है. इसे 10 से 80% तक चार्ज 56 मिनिट्स का समय लगता है।

Tata Punch Electric Car Features
Tata Punch Electric Car Features
image : Tata Punch Electric Car Features | Source : Google

टाटा पंच ईवी फीचर्स की बात करे तो यह वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और Apple Car प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर सपोर्ट, लेदर सीट, 6 एयरबैग के साथ में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, डिजीटल इंस्टुमेंट कलस्टर और अन्य कई प्रकार की सुरक्षा और सुविधाजनक फीचर्स देखने को मिलते है.

KEY Specifications
Car NameTata Punch EV
TypeElectric
Top Speed140kmph
Range415km/charge
Charging Time56 Min (10% to 80%) with 50 kW DC Fast Charger
Price10.99Lakhs
Official SiteTataMotors.com

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes