Tata Nexon EV vs MG ZS EV : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में, Tata Nexon EV और MG ZS EV दो मजबूत प्रतियोगी बने हुए हैं। दोनों की कार ब्रांड्स लाखों कस्टमर्स का भरोसा जीत चुके है. लेकिन नए वहां खरीददारों के लिए ये समस्या रहती है की वो दोनों में से कौनसे ब्रांड की कार खरीदे। इस ब्लॉग में हम दोनों ही electric cars की तुलना करने वाले है. जिसे पढ़ने के बाद आपको ये फैसला लेने में मदद मिलेगी की आपको कौनसी कार खरीदनी चाहिए।
Tata Nexon EV vs MG ZS EV
टाटा और MG दोनों ही भारत में काफी पॉपुलर व्हीकल निर्माता है। इनकी बाजार में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन कार्स मौजूद है. Tata Nexon और MG ZS Ev भारत में लाखों लोगों द्वारा पसंद की जाती है। लेकिन दोनों में से कौनसी कार बेस्ट है. इस ब्लॉग में हम दोनों ही कार्स की तुलना बैटरी, रेंज, टॉप स्पीड, और प्राइस के साथ साथ फीचर्स के आधार पर करने वाले है।
Range
MG ZS EV को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगातार 461 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है। जबकि रेंज के मुकाबले में Tata Nexon EV पिछड़ रहा है। नेक्सॉन ev को सिंगल चार्ज में मात्र 437 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। रेंज के मामले में एमजी जेडएस बेहतर साबित होता है।
Charger: MG को 80% तक चार्ज करने में लगभग एक घंटा लगता है. जबकि टाटा nexon ev को 50 किलोवाट के DC फ़ास्ट चार्ज से 0-80% तक चार्ज होने में केवल 56 मिनिट्स का समय लगता है।
Battery: MG ZS Electric Car में 50.3KWH का बैटरी पैक दिया जाता है। जो की IP 69 रेटिंग के साथ आती है। दूसरी और नेक्सन में 40.5KWH की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है. यह 67IP के साथ आता है।
Price: एमजी की जेडएस ईवी की कीमत लगभग 22 लाख रूपये (अक्स शोरूम) है. और इसके टॉप वेरियंट की प्राइस 25.88 लाख (अक्स शोरुम) है। जबकि टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.74 लाख रूपये (अक्स शोरूम) है। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 19.84 लाख रूपये (अक्स शोरूम) है।
टाटा देश का सबसे भरोसेमंद और लम्बे समय से बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री वाला ब्रांड बना हुआ है। जबकि MG ब्रिटिश कम्पनी है. जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है।
Tata Nexon EV Features
टाटा के इस मॉडल में कई बेहतरीन फीचर्स की भरमार है। इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो एवं एप्पल कार प्ले, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, JBL का 9 स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक AC, सनरूफ,क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर सहित अनेकों बेहतरीन फीचर्स दिए जाते है।
MG ZS EV Features
MG की इस दमदार इलेक्ट्रिक कार में भी एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है। जिनमे रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, IBD के साथ ABS, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सहित हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल है।
Parameters | Tata Nexon EV | MG ZS EV |
---|---|---|
Range | 437km | 461km |
0-80% Charging Time | 56 Minutes | 60 Minutes |
Battery | 40.5KWH | 50.3KWH |
Price | 14.74L | 22L |
Official Website | CLICK HERE | CLICK HERE |
निष्कर्ष : इस ब्लॉग में हमने इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार की दो सबसे दिग्गज इलेक्ट्रिक कारों के बिच तुलना की है. हालांकि दोनों ही कार्स अपनी-अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए जानी जाती है। हमने कार्स की सारी जानकारी ब्लॉग में विस्तृत रूप में उपलब्ध कराई है. इसमें किसी भी तरह की त्रुटि पाने पर हमने संपर्क करे या आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
यह भी पढ़े
- Upcoming Electric Cars in Affordable Price –
- Hydrogen Fuel Bike and Car पेट्रोल और इलेक्ट्रिक को छोड़ो अब आ गई
FAQ-
भारत में कौनसी इलेक्ट्रिक कार 450 किलोमीटर की रेंज देती है ?
Tata Nexon EV Max को सिंगल चार्ज में 450.33 Km तक चलाया जा सकता है।
Tata Nexon EV Max को सिंगल चार्ज में 450.33 Km तक चलाया जा सकता है।
भारत में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन कार ब्रांड मौजूद है. लेकिन इनमे कुछ ऐसे कार ब्रांड मौजूद है. जो लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाते है। जिनमें Tesla Model 3, Chevrolet Bolt EUV, BMW i7 xDrive60, Lucid Air Grand Touring और टाटा की कई बेहतरीन मॉडल शामिल है।