
Sunil Shetty Buy First Electric Car: इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. अब ev cars को आमदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी खरीदना पसंद करने लगे है. जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार्स खरीदी है. इस कार की कीमत मात्र 8 लाख रूपये है. इस कार को सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुनील शेट्टी ने हाल में अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इलेक्ट्रिक कर के साथ फोटो शेयर करके जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कर खरीदी है.
इस इलेक्ट्रिक कर की एक्स शोरूम प्राइस 7,98,000 है. साथ ही कम्पनी की तरफ से ग्राहकों को इस कर में 8 साल या 1 लाख 20 हज़ार किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी दी जाती है।
Table of Contents
Bollywood Star Buy Electric Car MG Comet EV
बता दे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने MG Comet EV कार खरीदी है. इस कार की अक्स शोरूम कीमत मात्र 7.8 लाख रूपये है. ये भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. बाजार में इसके तीन वेरियंट्स प्ले, पेस और प्लश मौजूद है। ये बाजार की आकर में सबसे छोटी कॉम्पैक्ट 4-सीटर electric car है।
MG Comet EV Specifications in Hindi
- यह MG Moter कम्पनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.
- यह चार सीट और दो दरवाजे वाली कार है।
- सिक्योरिटी के नजरिये से कम्पनी इसमें दो एयरबैग की सुविधा देती है।
- इसमें आपको KERS नाम से तीन ड्राइविंग मोड़ दिए जा रहे है
- कार भीड़-भाड़ वाले इलाकों और कम जगह में भी आसानी से चल सकती है।
- सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर का सफर कराती है।
- यह इलेक्ट्रिक कार 17.3 kWh की लिथियम आयन बैटरी के साथ पेश की गई है।
MG Comet EV Look
कम्पनी ने कार के लुक को काफी आकर्षक बनाया है. इसे प्योर इलेक्ट्रिक GSEV प्लैटफॉर्म के आधार पर रखा गया है. इसकी लम्बाई 3 मीटर है। जिसमे LED DRL, टर्न इंडिकेटर्स, LED हेडलैंप और और LED टेललैंप दिया जा रहा है। दो दरवाजों वाली इस मजबूत बॉडी कार में 4 लोग आसानी से बैठ सकते है।
रेंज और बैटरी क्षमता
इस इलेक्ट्रिक कार में 17.3 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर की रेंज देती है। ड्राइविंग में यह इलेक्ट्रिक कार काफी स्मूद एक्सपीरियंस देती है। आकर में छोटी होने के कारण कम जगहों, गलियों और भीड़-भाड़ वाले शहरों में ये इसे आसानी से चलाया जा सकता है। कम्पनी की तरह से 3.3 किलोवॉट का दमदार चार्जर दिया जाता है। जिसकी मदद से मात्र 7 घंटे में ही 100% चार्ज हो जाती है।
MG Comet EV के स्मार्ट फीचर्स

कम्पनी ने कार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन एडवांस फीचर्स दिए है. जिनके कारण लोगों का कार की तरह और ज्यादा ध्यान आकर्षित हुआ है. कार के सभी फीचर्स की सूचि निचे दी गई है।
- एप्पल कारप्ले सपोर्ट और वायरलेस एंड्राइड ऑटो
- iSmart के साथ 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स
- फ्रंट और रियर 3 पॉइंट सीट बेल्ट्स
- 100 से ज्यादा वॉयस कमांड
- डुअल फ्रंट एयरबैग्स
- रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर
- एबीएस के साथ ईबीडी
- डिजिटल ब्लूटूथ चाबी
- 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- ISOFIX चाइल्ड सीट के साथ ही स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम समेत कई और खूबियां हैं।
तीन वेरियंट्स
MG Comet EV के बाजार में तीन वेरियंट्स पेश किये जा चुके है. जिसके सबसे सस्ते मोडल की अक्स शोरूम कीमत 7.98 लाख रूपये जबकि टॉप मोडल की 9.98 लाख रूपये कीमत है।
| Information | कॉमेट ईवी पेस | कॉमेट ईवी प्ले | कॉमेट ईवी प्लश |
| Price | 7.98 लाख | 9.28 लाख | 9.98 लाख |
| Range | 320km | 320km | 320km |
| Battery | 17.3 kWh | 17.3 kWh | 17.3 kWh |
Disclaimer: इस ब्लॉग में हमने सुनील शेट्टी द्वारा इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में जानकारी है. जो सोशल मीडिया और न्यूज़ के माध्यम से जुटाई गई है. किसी भी तरह की त्रुटि पाने पर हमसे संपर्क साधे।
यह भी पढ़े
- Highest Selling Scooter in India 2023
- IVOOMI S1 Electric Scooter Hindi Review 2024
- Top Electric Bikes in India 2024
FAQ-
बॉलीवुड का पहला एक्टर जिसमे सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार खरीदी है ?
सुनील सेट्टी ने बॉलीवुड में सबसे पहले इलेक्ट्रिक कार खरीदी है. ये इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV है. जिसकी अक्स शोरूम कीमत मात्र 8 लाख रूपये है।
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की रेंज कितनी है ?
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एमजी कॉमेट ईवी है. इसकी रेंज 230 किलोमीटर प्रति चार्ज है।