evvahannews.com

Sidhu Moose Wala Brother Name And Photo, नाम रिवील हो गया

पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला के माता-पिता ने अपने बेटे का दुनिया में स्वागत किया है. नन्हे मेहमान की फोटो पिता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। कैप्शन में लिखा है की शुभदीप से प्यार करने वाले लाखो लोगों के आशीर्वाद से सिद्धू का छोटा भाई इस दुनिया में हमारे बिच आ चूका है। वाहेगुरु के आशीर्वाद परिवार स्वस्थ है।

Sidhu Moose Wala Mother Charan Kaur Gave Birth To Baby Boy News : दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला परिवार में एक बार फिर से नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. जानकारी के लिए बता दे कुछ समय पहले सिंगर Sidhu Moose Wala की माँ की प्रिग्नेंसी की खबरें आग की तरह फेल रही थी। अब उनकी माँ ने बच्चे को जन्म दे दिया है। जिसका फोटो पिता ने सोशल मीडिया में शेयर कर इसकी जानकारी अपने फैन्स को दी है।

खबर सुनकर फैन्स की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने अपने छोटे बेटे की फोटो सोशल मीडिया में शेयर की है। जिसपर फैन्स जमकर प्यार बरसा रहे है।

Sidhu Moose Wala Brother Photo

सिद्धू के पिता बलकौर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने छोटे बेटी की तस्वीर शेयर की है। बलकौर बेटे को अपनी गोद में रखे हुए है। दूसरी और बैकग्राउंड में सिद्धू मूसेवाला की फोटो भी लगी हुई है। फिर से पिता बनने की ख़ुशी बलकौर के चेहरे पर साफ देखि जा सकती है। बलकौर ने सभी फैन्स को प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया।

Sidhu Moose Wala Brother Name

Sidhu Moose Wala Brother Photo
image :Sidhu Moose Wala Brother Photo

जैसे ही फैन्स को खुसखबरी का पता ये हर कोई तरह-तरह के नाम का सुझाव दे रहे है. जबकि कुछ लोगो का कहना ये भी है, की Sidhu Moose Wala ही नाम रखा जाना चाहिए था. सिद्धू मुसेवाला ही फिर से लौटकर आ गया है, वरना लड़की भी तो हो सकती थी. हालाँकि Sidhu Moose Wala के माता पिता की तरफ से फ़िलहाल नाम को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है।

जानकारी के लिए बता दे कुछ समय पहले Sidhu Moose Wala की लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी. Sidhu Moose Wala अपने माता पिता का एकलौता बेटा था. जिसके बाद सिद्धू के माँ ने IVF तकनिकी से एक बार फिर गर्भधारण करने की सोची और अब फिर से उन्हें लड़का हुआ है।

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes