Renault 5 Electric Hatchback में 52kWh का बैटरी पैक दिया गया है, इस इलेक्ट्रिक कार की लम्बाई लगभग 3.9 मीटर है. ये अपने प्रीमियम लुक के चलते काफी सुर्खिया बटोर रही है। इसका लुक रेनॉ 5 से काफी मिलता जुलता है, जो 70 के दशक में सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी।
Renault 5 Electric Hatchback : रेनॉ अंतराष्ट्रीय बाजार में अपनी 5 Hatchback का फुल इलेक्ट्रिक मॉडल बाजार में लाएगी। जो मिनी कूपर जैसी मौजूदा कार्स से सीधा मुकाबला करेगी। इसका लुक एंड डिज़ाइन काफी प्रीमियम है, जिसके कारण ये सुर्खियों में आ गई है। इस बोनट पर एक्सटर्नल चार्ज इंडिकेटर है, और इसका पीछे का डिज़ाइन स्टाइलिंग पॉपुलर रेनॉ 5 से काफी हद तक मिलता है।
Renault 5 Electric Hatchback Design
Renault 5 electric hatchback को पीले रंग में पेश किया गया है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें कई नए एलिमेंट्स जोड़े गए है, जिसमें फेशिया में “Renault” का ब्रांड लोगों दिया गया है। इसके बोनट पर काले कलर का ग्राफिक पैनल दिया गया है. जो चार्जिंग के लिए गाइड करता है। निचले बम्पर पर LED DRL, एक कैमरा, और हेडलाइट क्वाड LED एलिमेंट देखने को मिलता है। ये एक 3 डोर हैचबैक है।
Renault 5 Electric Car Price
हालाँकि इसे केवल इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल बाजार में ही बिक्री के लिए लिस्ट किया है, जहाँ इन कीमत लगभग 27 हज़ार डॉलर भारतीय मुद्रा में लगभग 24 लाख रूपये तक है.
Renault 5 Electric Hatchback Battery
इस इलेक्ट्रिक कार में 52Kwh का बैटरी पैक दिया गया है. जिसकी लम्बाई 3.9 मीटर है. यह कार नई मिनी कूपर कार की साइज जितनी है। इनके अंदर आपको गूगल बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल स्क्रीन सेटअप देखने को मिलेगा। ये कार फ़िलहाल ग्लोबल बाजार में ही बिक्री के लिए लिस्ट की गई है, भविष्य में भारत में भी इसकी बिक्री शुरू होने की योजना है. यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है, आजकल पुरानी कारों के इलेक्ट्रिक वेरियंट काफी ट्रेंड में है।
ये भी पढ़े : Top Selling Electric Scooters in India – Ola S1 Pro की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
रेनॉ की आएगी कई कारें
भारत में रेनॉ कारों की भरमार होने वाली है, जानकारी के लिए बता दे रेनॉ आगामी समय में भारत में अपनी कई कारें लांच करने वाला है। जिनमें 2025 तक नई एसयूवी, डस्टर और इसके 7 सीटर वेरिएंट जैसी कई कार्स शामिल है। वर्तमान में कम्पनी की भारत में काइगर, ट्राइबर और क्विड बिक्री के लिए लिस्ट है।
खास फीचर्स
इस कार को इसकी प्रीमियम लुक और इसके एडवांस फीचर्स अन्य कारों से अलग बनाते है, इसमें दो डिस्प्ले डैशबोर्ड दिए गए है. इसके अतिरिक्त स्पोर्टी 3 सपोक स्टीयरिंग व्हील (स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ), गलटू स्टाइल क्लाइमैट कंट्रोल, ग्लॉसी स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, गियर सिलेक्टर बटन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए है।
Renault 5 Range
इसकी कार को 30% चार्ज होने में मात्र 15 से 20 मिनिट्स का समय लगता है. इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 400 किलोमीटर का समय किया जा सकता है. जबकि इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस स्पीड को हासिल करने में मात्र 9 सेकण्ड्स का समय लगता है।
Renault 5 Electric Hatchback Overview 2024
Car Name | Renault 5 EV |
Range | 400Km/Charge |
Price | Rs 24.50 lakh |
Battery | 52Kwh |
Safety Rating | 4 Star |
Official Site | CLICK HERE |
ये भी पढ़े : Hyundai बना रही है Flying Car : हवाई यात्रा होगी सस्ती
डिस्क्लेमर : इस ब्लॉग में हमने Renault 5 EV से जुडी जानकारी दी है, जिसमे Renault 5 EV Price, Battery और Specifications की जानकारी को कवर किया गया है. सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट और सोशल मीडिया से एकत्रित की गई है. हालाँकि हमने इसे ध्यान पूर्वक लिखा है, मगर फिर भी इसमें किसी भी प्रकार की गलती पाई जाती है, तो माफ़ी चाहते है.
FAQ-
Renault 5 EV की price कितनी है ?
Renault 5 EV की price लगभग 27 हज़ार रूपये है.
Renault 5 EV की सेफ्टी कितनी है ?
जानकारी के लिए बता दे Renault 5 EV की सेफ्टी टेस्टिंग के दौरान इसे सेफ्टी रेटिंग 4 मिली है।
Renault 5 EV कितनी तेज है ?
ये 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है।