evvahannews.com

Matter AERA Electric Bike Review in Hindi : असल में कैसी है ये बाइक पढ़े रिव्यु

Matter AERA Electric Bike: दिखने में तो ये बाइक सामान्य बाइक्स की तरह ही नजर आती है. दिखने में इसका लुक किसी स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है. जिसमें कई ग्राफिक्स और मैटर लगे हुए है जो इसके लुक और भी ज्यादा आकर्षक बनाते है।

Matter AERA Electric Bike Review in Hindi
Image Credit : Matter.in

पिछले साल जनवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो शो में Matter Electric Bike को लॉन्च किया गया था. जिसके बाद से ही ये बाइक काफी चर्चा में रही. क्योंकि ये देश की पहले ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया हुआ है। इस बाइक को लेकर लोगों की जहन में तरह-तरह के कई सवाल आ रहे है। जिनका जवाब आपको इस ब्लॉग में दिया जायेगा।

Matter AERA Electric Bike Look Design

Matter AERA Electric Bike को कुल 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Matter AERA 5000 और Matter AERA 5000 प्लस वेरिएंट शामिल है. मैटर ऐरा 5000 प्लस वेरिएंट में सारे कनेक्टेड फीचर को एक्सेस करनी की सुविधा मिलती है.

कलर ऑप्शन

इस इलेक्ट्रिक बाइक कुल 5 कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए लिस्ट किया जायेगा। ये पाँच कलर नॉर्ड ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, ब्लेज रेड, और कॉस्मिक व्हाइट कलर्स शामिल है।

Matter Aera Electric Bike Features

ये काफी दमदार फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक होगी। जिसमे लगभग 80 से भी ज्यादा एक्स्ट्रा कनेक्टिविटी वाले फीचर्स मिलेंगे। जो राइडर के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए दिए जायेंगे। इसके कुछ खास फीचर्स की बात करे तो ऑटो-रिप्लाई, ‘कीलेस’ ड्राइव, म्यूजिक, स्टोरेज कैपिसिटी, एक्सीडेंट डिटेक्शन, 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल डिस्क ब्रेक, कालिंग सुविधा और जियो-फेंसिंग शामिल है।

इस बाइक के साथ इस स्मार्ट-की भी होगी। जो सेंसर का काम करेगी। बाइक को चालू करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अलग से एक सेंसर दिया जायेगा। इसकी मदद से आप बाइक के सभी फीचर्स को एक्सेस कर सकोगे। ये इतना छोटा होगा की इसे आसानी से पॉकेट में रख सकते है।

Matter AERA Electric Bike Battery and Range

बात करे इसकी बैटरी की तो इस बाइक में 5 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जायेगा। जो एक बार फूल चार्ज होने के बाद 125 से 150 किलोमीटर तक का सफर कराने की क्षमता रखती है। ये देश की सबसे पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिल रही है। साथ ही मोटर में इनबिल्ड लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है। जो बाइक को लम्बे सफर के बाद भी ओवरहीट होने के सुरक्षित रखता है।

इस बाइक में 10.5kW की मोटर दी जा रही है। जो लगभग 520 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी बैटरी वाटरप्रूफ है। जो एक बार फूल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लेती है।

Top Speed Of Matter Aera Electric Bike

जैसा की इस बाइक को एक बार फूल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. जिसके बाद ये 125 से 150 किलोमीटर की दुरी तय कर सकती है। कम्पनी के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। जबकि राइडर के अनुसार ये बाइक 103 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ती है।

Matter AERA Electric Bike Price

इस बाइक के दोनों ही वेरियंट्स को इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट किया जा चूका है। जिसके AERA 5000 वेरियंट की Price 1,73,999 जबकि AERA 5000+ वेरियंट की कीमत 1,83,999 रूपये है।

Matter Aera Electric Bike Overview 2024

Bike Matter AERA Electric
Price 1,73,999
Top Speed 105Km/h
Range125Km
Battery Pack5 किलोवॉट का बैटरी पैक
Official Website Visit

Related Posts –

  1. Range Rover Electric Car को लॉन्च से पहले मिले 17 हज़ार के प्री आर्डर
  2. Maruti Suzuki Upcoming Hybrid Cars : अब मारुती देगी 40 किलोमीटर का माइलेज देगी
  3. Electric Cars Discount Offers – Tata Nexon EV और MG Comet EV बनी देश की सबसे सस्ती Electric Cars

FAQ-

Matter AERA Electric Bike Price in INR ?

1,73,999 Rs

Matter AERA Electric Bike की range कितनी है ?

Matter AERA Electric Bike की range 125 से 150 किलोमीटर है.

Matter AERA Electric Bike के कितने वेरियंट्स है ?

Matter AERA Electric Bike के Matter AERA 5000 और Matter AERA 5000 प्लस वेरियंट्स है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes