evvahannews.com

Maruti Upcoming Electric Car Specifications : बड़ी बैटरी के साथ 550 किलोमीटर रेंज

Maruti Upcoming Electric Car Specifications
image credit : globalsuzuki.com

Maruti Upcoming Electric Car eVX

मारुती सुजुकी के Executive Officer शशांक श्रीवास्तव Maruti सुजुकी की पहली Electric Car eVX के बारे में जानकारी अपडेट कर दी है. शशांक श्रीवास्तव ने कार की रेंज, से इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्पनी की आगामी योजनाओं के सम्बन्ध में खुलकर बात की है।

शशांक श्रीवास्तव ने बताया की भारत की जीडीपी में ऑटो सेक्टर 1992-93 में मात्र 2.1 फीसदी था जो साल 2023 तक आते आते 7.1 फीसदी तक बढ़ गया है. और आगामी चार सालों में शानदार ग्रोथ के साथ 12.5 फीसदी तक होने की प्रभल संभावना है. साथ ही देश के GST में 15% का योगदान केवल ऑटो सेक्टर से मिलता है. आने वाले सालों में ऑटो सेक्टर में 4 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। अभी के समय ऑटो सेक्टर 100 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री है जो आगे चलकर 150 बिलियन $ को पार करने वाली है।

शशांक ने बताया की कैसे ऑटो सेक्टर अपने टारगेट तक पहुँचेगा, भारत में आर स्क्वॉयर फैक्टर (.98) का बहुत महत्व है. देश में समय के साथ एक्सपोर्ट काफी तेजी बढ़ रहा है. साथ ही भारत की डेमोग्रॉफी पर बात करें तो देश की लगभग 65% आबादी की उम्र 35 साल से भी कम है. देश में बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर, लोगों का नजरिया कम्पनी की टेक्नोलॉजी और दूसरे कई फैक्टर है जो ऑटो सेक्टर की ग्रोथ को बढ़ाएंगे। मारुती सुजुकी ने पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में 60 लाख से भी ज्यादा गाड़ियों का लक्ष्य बनाया है. जो इस साल केवल 40 लाख गाड़ियों का ही था।

कम्पनी में आये कई उतार चढ़ाव

मारुती सुजुकी कम्पनी ने ऑल्टो से शुरुआत करके इलेक्ट्रिक व्हीकल तक कई उतार चढ़ाव देखे। शशांक बताते है की जब सबसे पहले कम्पनी का लिब्रलाइजेशन हुआ था तो सभी ने बोल दिया था की अब ये कम्पनी मार्केट में पर्तिस्पर्धा नहीं कर पायेगी। लेकिन हमने कम्पनी में पूरी मेहनत और जुनून के साथ काम किया। जब कम्पनी ने एस्टीम कार बाजार में उतारी थी उस समय मार्केट में कई बड़े ब्रांड्स मौजूद थे जो आज पूरी तरह से बाहर हो चुके है लेकिन हम टिके रहे।

कार बाजार में बढ़ती रही हिस्सेदारी

शशांक ने बताया की साल 2001-02 में लेबर इश्यू था और साल 2003 में कम्पनी का आईपीओ लॉन्च किया गया था. कम्पनी ने सरकार और जनता दोनों के लिए ही शानदार वेल्थ क्रिएट किया है. एक समय तो लोग ये भी बोलते थे की मारुती केवल छोटी कारों में ही सफल बन सकती है, और बड़ी कार्स में मारुती की पर्फोमन्स बेहतर नहीं हो सकती। लेकिन आज के समय में मारुती 10-20 लाख रूपये कीमत वाली कार्स में पहले नंबर पर आती है. गाडियों के मार्केट में मारुती सुजुकी की 60% हिस्सेदारी है।

SUV सेग्मेंट ने बनाया नंबर वन

शशांक बताते है की पिछले 3-4 सालों में बड़ी और SUV कार्स की तरह लोगों का रुझान तेजी से बड़ा है. और छोटी कार्स की माँग घटी है. कम्पनी का टारगेट बाजार में 50% हिस्सेदारी के साथ खड़े रहना है. अगर SUV को हटा दे, तो नॉन-एसयूवी सेग्मेंट में कम्पनी की टोटल हिस्से 65% हो जाती है। जबकि SUV के साथ 43-45% तक आ जाती है।

Maruti की पहली Electric Car

Maruti Upcoming Electric Car Specifications and look
image credit: globalsuzuki.com

जानकारी के लिए बता दे मारुती सुजुकी ने इसी साल ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी फर्स्ट इलेक्ट्रिक कार maruti Suzuki eVX SUV को पेश किया था. जिसे आगे साल तक बाजार में बिक्री के लिए उतारा जायेगा। ये एक मिड साइज SUV होगी जिसे 60KW की क्षमता के बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। ये Electric car सिंगल चार्ज में 550Km तक का सफर कराएगी।

शशांक ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा की मौजूदा सरकार ने इलेक्ट्रिक कार्स को काफी बढ़ावा दिया है. सरकार ने पिछड़े और छोड़े इलाकों में भी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम किया है। ऑटो इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा फेम 2, PLI और मेड इन इंडिया जैसी योजनाओं से फायदा मिला।

Electric Cars पर GST

सरकार ने इलेक्ट्रिक कार्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए इनपर मात्र 5% GST लगाया है. जबकि पेट्रोल और डीजल कार्स पर 45% तक GST लागू है. अगर सरकार ev व्हीकल पर GST में और छूट देती है तो ऑटो इंडस्ट्री काफी कम सबसे में अच्छा पर्फ़ोम कर सकती है।

Brand NameMaruti Suziki
Car ModalEVX
TypeEV
Rang550 KM
Expected Launch Date2024 End
Expected Price20 Lakh
Compani Official WebsiteMaruti Suzuki

Releted Posts-

FAQ-

Which is the EV car new modal launch by Maruti Suzuki?

Maruti Suziki eVX

Why is Maruti not launched in EV?

Maruti Suzuki has officially announced its first electric car “Maruti Suzuki EVX”. Which can be launched in late 2024 or early 2025.

What is the range and price of Maruti EVX?

The company has promised that Maruti Suzuki will give a range of 550 kilometers in a single charge and it is expected that its price will be around Rs 20 lakh.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes