evvahannews.com

Maruti Suzuki Fronx – 28KM माइलेज के साथ मिलेगा ये धांसू फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx : इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में गाड़ियों की लगातार बढ़ती डिमांड को देखते हुए, मारुती सुज़िकि को दमदार फीचर्स और हाई माइलेज क्षमता के साथ अपडेट कर लांच कर दी है. मारुती सुज़िकि की ये लेटेस्ट लॉन्चड कार दमदार इंजन के साथ 28 किलोमीटर तक का औसत माइलेज देती है. शानदार माइलेज रेंज में कार की तलाश कर रहे कस्टमर्स के लिए ये एक शानदार ऑप्शन हो सकती है. इस न्यूज़ आर्टिकल में Maruti Suzuki Fronx Price Features और अन्य शानदार जानकारी कवर की गई है।

Maruti Suzuki Fronx Features

Maruti Suzuki Fronx Price
image : मारुती सुजुकी फ्रोंक्स | Credit : Google

मारुती सुज़िकि की इस अपडेटेड कार के Features की बात करे तो ये कार 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम, 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और 360-डिग्री कैमरा से सुसज्जित है. जो इस कार को और ज्यादा खास बनाते है।

Maruti Suzuki Fronx Price in india

मारुती सुजुकी ने मारुती सुजुकी फ्रोंक्स को बजट सेगमेंट में लांच किया है. Maruti Suzuki Fronx Price 7.60 लाख (अक्स शोरूम) है. जबकि इसके टॉप वेरियंट की प्राइस 13.10 लाख रूपये तक पहुँचती है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 2 फ्यूल वेरिएंट, पेट्रोल और सीएनजी में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट की कीमत 7.52 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये और सीएनजी वेरियंट की कीमत 8.47 लाख रुपये से 9.33 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Fronx Car Engine Power

मारुती सुजुकी फ्रोंक्स Engine शानदार क्षमता के साथ आता है. जिसमे 1 लीटर के टर्बो चाइल्ड पेट्रोल इंजन के साथ-साथ 1.2 लीटर के को डबल जेट पेट्रोल इंजन लगाया गया है. Maruti Suzuki Fronx में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और 5 स्पीड मैनुअल देखने को मिलती है. Maruti Suzuki Fronx Car का CNG वेरिएंट में 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ मिलता है.

Maruti Suzuki Fronx Mileage

मारुती सुजुकी फ्रोंक्स एक तेज रफ़्तार और बेहतर माइलेज ऑफर करती है. इसका पेट्रोल वेरियंट लगभग 21 किलोमीटर और CNG वेरियंट्स औसत रूप से 28 किलोमीटर का माइलेज देता है। जो की आज के समय के हिसाब से एक शानदार माइलेज डील है।

Maruti Suzuki Fronx Top Speed

मारुती सुजुकी फ्रोंक्स एक तेज रफ़्तार गाड़ी है. जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ये कार CNG और पेट्रोल वेरियंट्स में अलग-अलग अधिकतम स्पीड देती है.

Maruti Suzuki Fronx Features
image : मारुती सुजुकी फ्रोंक्स | Credit : Google

Key Specifications

Car Nameमारुती सुजुकी फ्रोंक्स
Price (CNG) 8.47 लाख रुपये से 9.33 लाख
Price (Petrol)7.52 लाख रुपये से 12.88 लाख
Top Speed180kmph
MileagePetrol – 22, CNG- 28
Official SiteClick Here

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes