evvahannews.com

100Km रेंज वाला JH EV Alfa R3 लड़कियों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

JH EV Alfa R3 Electric Scooter : लड़कियों के लिए स्कूटर या कॉलेज जाने के लिए कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का पोर्टफोलियो मौजूद है. लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम रेंज को लेकर हमेशा ही शिकायत रहती है. लेकिन आज हम आपके लिए लाये है, लड़कियों के लिए शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सिंगल चार्ज में लगभग 100km तक की रेंज देने की क्षमता रखता है.

JH EV Alfa R3 Electric Scooter Price
image : JH EV Alfa R3 | Source : Google

साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटे की है. जिससे छात्राएं अपना समय भी बचा सकती है। चलिए जानते है, इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

JH EV Alfa R3 Electric Scooter Features

JH EV Alfa R3 एक हल्का और तेज रफ़्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है, जिनमे से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलइडी हैडलाइट्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम और मोबाइल चार्ज करने के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है.

साथ ही लड़कियों को स्कूल बैग या दूसरा कोई सामान रखने के लिए भी अच्छा खासा स्पेस देखने को मिल जाता है. ओवरऑल इस स्कूटर में कई सुविधाएं दी गई है. साथ ही इसकी सीट बड़ी और आरामदयाक भी है। जिससे लम्बे सफर के दौरान भी सवारी और ड्राइवर को कोई दिक्क्त नहीं होती है.

JH EV Alfa R3 Electric Scooter Range

JH EV Alfa R3 Electric Scooter को एक बार फुल चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है. साथ ही कम्पनी अपने इस प्रोडक्ट के चार्ज टाइम को और भी कम करने के लिए लगातार काम कर रही है. इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 100 किलोमीटर तक की रेंज तक चला सकते है. सिंगल चार्ज में 100km की रेंज देने वाले इस स्कूटर की टॉप एंड हाई स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की है। जो की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से काफी बेहतर है.

JH EV Alfa R3 Electric Scooter Price

JH EV Alfa R3 Electric Scooter Price की बात करे तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ते में मिल जाता है. इसके जैसी परफॉमेंस और 100km रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर नॉर्मली डेढ़ से दो लाख तक आते है. जबकि ये स्कूटर केवल मात्र 1.24 लाख रुपए (अक्स शोरूम) में मिल जाती है. जो मिडल क्लास फॅमिली से आने वाली लड़कियों के लिए एक शानदार विकल्प है.

best scooter for girls
image : JH EV Alfa R3 Electric Scooter Price | Credit : jhevmotors.com
KEY Specifications
NameJH EV Alfa R3
TypeElectric Scooter
Top Speed60kmph
Range100km
Charging Time4-5H
Price1.24Lakhs
Official SiteOfficial Site

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes