
ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मौजूद है। लेकिन आज हम IVOOMI S1 Electric Scooter से जुडी कुछ बेहतरीन जानकारी देंगे। जिसमें स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स, रेंज, बैटरी पैक, और कीमत के बारे में चर्चा करेंगे।
Affordable Electric Scooter IVOOMI S1 की रेंज 120 किलोमीटर है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 57 किलोमीटर प्रति घंटे की परिमाणित है। आपको इसमें स्वैपबल बैटरी का भी विकल्प दिया जाता है। इस स्कूटर को 2 घंटे में 0-50% तक चार्ज होने का समय लगता है. जबकि 4 घंटे में से 0-80% तक और 5 घंटे में फुल चार्ज होने का वक्त लगता है।
IVOOMI S1 Scooter Price and Range
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का क्रेज पिछली 3-4 सालों में खरीददारों के सर चढ़कर बोल रहा है। ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रूपये या इससे महँगे दामों में मिल रहे है। लेकिन IVOOMI एक affordable price electric scooter है. किसी कीमत मात्र 85 हज़ार रूपये से शुरु जाती है। इसे एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. और एक बार फुल चार्ज करके इससे 120 किलोमीटर का सफर बिना दुबारा चार्ज किये कर सकते है। कम कीमत का होने के बावजूत आपको काफी अच्छी रेंज में आसानी से मिल जाता है।
भारत की फेमस 2-व्हीलर वाहन निर्माता कम्पनी IVOOMI एनर्जी के दो दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर IVOOMI S1 और IVOOMI X बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। कम्पनी समय के अच्छा अच्छी ग्रोथ दर्ज कर रही है और कस्टमर्स का भरोसा जीतने में सफल रही है। इसके साल 2023 में 30 हज़ार से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
स्वैपबल बैटरी का विकल्प
IVOOMI S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कम्पनी ने स्कूटर में स्वैपबल बैटरी का विकल्प दिया है. जिसके कारण बैटरी लॉ होने पर राइडर इसे चार्ज लगाने के बजाय दूसरी बैटरी के साथ अटैच करके तुंरत अपनी राइडर शुरू कर सकता है। कपंनी अपने इस स्कूटर के प्रति कस्टमर्स का विश्वास मजूबत करने के लिए बैटरी पर तीन साल की वारंटी भी दे रही है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने में मात्र 5 घंटे का समय लगता है।
IVOOMI Electric Scooter पर 100% फाइनेंस
कम्पनी स्कूटर पर कस्टमर्स को 100% फाइनेंस भी पेश कर रही है. जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने फाइनेंस की सुविधा और ज्यादा आसान बनाने के लिए बजाज फ़िनवर्स, icici bank और L&T फाइनेंस के साथ साझेदारी की हुई है।
IVOOMI Electric Scooter Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, स्पोर्ट्स और राइडर नाम से तीन रीडिंग मोड दिए गए हैं. यह स्कूटर बाजार में मल्टीप्ल कलर्स में पेश किया गया है. इसमें जीपीएस ट्रैकर और कई मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ है फाइंड माय राइडर का फीचर भी इनबिल्ड है.
IVOOMI Electric Scooter Overview

| Brand Name | IVOOMI Energy |
| Modal | S1 |
| Type | EV |
| Range | 120 KM |
| Price | 85K |
| Official Website | ivoomi Energy |
About ivoomi Energy Company
ivoomi एनर्जी कम्पनी की शुरुआत सुनील बंसल और अश्विन भंडारी ने साल 2001 में रखी थी. शुरुआत में तो कम्पनी में माउस, कीबोर्ड और कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किये थे लेकिन वो सफल नहीं हो सके. कई सालों तक कम्पनी सामान्य ग्रोथ के साथ चलती रही. लेकिन साल 2019 में सुनील और अश्विन ने कम्पनी की नींव बदलकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्केट में कदम रखा. कम्पनी के इंडियन ऑटोमोबाइल बाज़ार में अब तक दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लिस्ट हो चुके है. जिनकी बाजार में काफी अच्छी बिक्री भी हो रही है. कंपनी आने वाले कुछ ही सालों में और भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने पर काम कर रही है।
disclaimer : इस ब्लॉग में हमने IVOOMI एनर्जी कम्पनी के Electric Scooter S1 मोडल से जुडी जानकारी शेयर की है. सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट और न्यूज़ के माध्यम से एकत्रित की गई है। किसी भी तरह की त्रुटि पाने पर हमे संपर्क करे और ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर संसय दूर करे।
यह भी पढ़े
- Top Best Electric Bikes in India 2024
- Year End Discount Offers in SUVs
- Ather Electric Scooter Discount Offer
FAQ-
IVOOMI S1 Electric Scooter Price in 2024
IVOOMI S1 Electric Scooter की कीमत 85 हज़ार से शुरू हो जाती है.
IVOOMI S1 Electric Scooter Range Ki Kitni Hai ?
IVOOMI S1 Electric Scooter ki Range 250Km/charge Hai.