IVOOMI Electric Scooter : ऑटोमोबाइल बाजार में कम्पनियाँ आये दिन नए-नए मॉडल्स लॉन्च किये जा रहे है. जैसे-जैसे लोगों को अच्छा रेस्पॉन्ड मिलता जाता है वैसे-वैसे इनकी नींव मजबूत होती जाती है. IVOOMI इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निर्माता कम्पनी की शुरुआत 2001 में अश्विन भंडारी और सुनील बंसल ने की थी।

IVOOMI की स्थापना के बाद कम्पनी ने कई सारे प्रोडक्ट्स पेश किये। जिनमे माउस, कीबोर्ड, मॉनिटर, wifi अडेप्टर सहित कई अनेकों प्रोडक्ट्स लॉन्च किये। लेकिन इन प्रोडक्ट्स को अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला। समय बदलता गया और साल 2019 में कम्पनी के संस्थपकों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने के साथ फिर से एक नई शुरुआत की. फ़िलहाल कम्पनी के दो इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और जीत एक्स इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में चल रहे है।
Table of Contents
IVOOMI High Speed Electric Scooter
कम्पनी के चल रहे दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी स्पीड देते है। इनको एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक आराम से चलाया जा सकता है. कम्पनी की सबसे ज्यादा बिक्री महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्यों में सबसे ज्यादा हो रही है. जहाँ से कम्पनी अपना विस्तार करने की योजना के साथ देश के सभी राज्यों में पैर फैला रही है।
IVOOMI ने अब तक भारत के लगभग 35 शहरों में 20 हज़ार से भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है. लोगों का इस कपंनी की और ध्यान बढ़ने के साथ-साथ विश्वास भी मजबूत होता जा रहा है. कम्पनी दावा कर रही है की उनके 90-95% प्रोडक्ट्स मेड इन इंडिया है।

लगातार इम्प्रूवमेंट
कम्पनी की सबसे खास बात ये है की कम्पनी समय के साथ प्रोडक्ट्स में गुणवत्ता को इम्प्रूव कर रही है. आगामी साल में कम्पनी थर्ड जेनरेशन बैटरी टेक्नॉलजी से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने पर काम करेगी। साथ ही आगे साल दोनों फेमस मॉडल S1 और जीत एक्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के अपडेटेड मॉडल भी दुबारा लॉन्च करेगी।
IVOOMI S1 2.0 के लेटेस्ट मॉडल में 5% ज्यादा रेंज और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। वही दूसरी और जीत अक्ष के लेटेस्ट मॉडल में भी कम्पनी रेंज बढ़ाने पर और स्मार्ट फीचर्स ऐड करने पर काम करेगी। जानकरी मिल रही है, की कम्पनी अलगे साल जीत XL भी लॉन्च करेगी। जिसमे कई नए डिजाइन और फीचर्स देखने को मिल सकते है।
ग्राहकों को प्राथमिकता
आईवूमी एनर्जी के CEO का कहना है की कम्पनी हमेशा ग्रहकों की जरूरतों का पूरा ख्याल रखती है. कम्पनी अपने वाहनों में सबसे ज्यादा फोकस असल जरूरतों जैसे रेंज, स्पीड, कम्फर्टनैस और सेफी पर करती है। उनका मानना है की ग्रहक को व्हीकल में वैसे ही फीचर और सुविधा दी जाती है जो उनके लिए बेस्ट और जरूरी हो। सुनील बंसल का कहना है की बड़ी स्क्रीन पर म्यूजिक स्क्रीन दिखने के बजाय राइडर की सेफ्टी पर पूरा ध्यान दिया जाता है। कम्पनी की सफलता का राज ग्रहको को संतुष्ट करना है।

रेंज स्पीड और सेफ्टी
कंपनी का महाराष्ट्र पुणे के चाकण में 2 अकड़ में फैला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. जहाँ 2 लाख से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बनाने की क्षमता रखते है। इसी प्लांट में जीत x और S1 के पार्ट्स मँगवाने से लेकर असेंबलिंग तक सभी प्रकार की हर छोटी बड़ी चीजों का खास ध्यान रखा गया है।
कम्पनी का कहना है की इलेक्ट्रिक वाहन को तैयार करते समय सभी प्रकार की चीजों का खास ध्यान रखा जाता है. गलती से भी गलती होने की गुंजाइश नहीं होती। स्कूटर को तैयार करने के बाद उसकी बैटरी पर्फोमन्स, क्वालिटी और सेफ्टी पैरामीटर्स पर कई चरणों में बारीक़ जाँच होती है। सभी पैरामीटर्स पर खरा उतरने के बाद भी डिस्पैच करते समय गहनता से सभी बिन्दुओ पर अमल किया जाता है।
कम्पनी के लिए 2024 खास साल होने वाला है. कंपनी के संस्थपक अश्विन और सुनील का कहना है की हमने पिछले करीब 5 सालो में काफी कुछ बदलते देखा है. अब वक्त पीछे मुड़कर देखने का नहीं बल्कि कम्पनी को फ्यूचर में पैन इंडिया लेवल पर ले जाने का है। आने वाले कुछ ही सालों में कम्पनी कई नए बेहतरीन प्रोडक्ट्स लाने वाली है।
यह भी पढ़े।
FAQ-
IVOOMI कम्पनी के संस्थापक कौन है ?
IVOOMI कम्पनी के संस्थापक अश्विन भंडारी और सुनील बंसल है।
IVOOMI कम्पनी की शुरुआत कब हुई थी ?
2001
IVOOMI के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम क्या है ?
जीत x और S1