evvahannews.com

Honda Upcoming Electric Car दमदार Car लॉन्च – Elevate EV होगी इंडिया का पहला बड़ा प्रोजेक्ट

Honda Upcoming Electric Car : वाहन निर्माता कम्पनी Honda ने हालही में Prologue Electric SUV की घोषणा की है. जिसे 2024 के शुरुआत में बाजार में देखा जा सकता है. फ़िलहाल हौंडा ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Honda Upcoming Electric Car specifications
image credit : Honda Officials

Honda Cars ने अपने ग्लोबल EV लाइनअप के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए रेडी है. अगले साल 9 जनवरी को अमेरिका के लास वेगास में होने वाले इवेंट में कम्पनी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करेगी।

Honda Prologue Electric SUV

Honda Cars ने Prologue Electric SUV को पेश किया है. जिसे आगामी साल के शुरुआत में लॉन्च करने की पूरी संभावना है. कम्पनी ने इसके आलावा दो और कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल ओर पेश किये है. CI-MEV और सस्टेना-C कॉन्सेप्ट सेल्फ-ड्राइविंग माइक्रो-मोबिलिटी व्हीकल कहा जा रहा है. लीक्ड फोटोज से ऐसा लगता है की कॉन्सेप्ट ईवी का ग्राउंड क्लीयरेंस कम हो सकता है. जो की स्पोर्ट्स कार्स के लुक और डिजाइन के साथ आएगी।

2040 तक सिर्फ Electric Vehicle बेचेगी

हलाकि कम्पनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार्स को लेकर ज्यादा खुलासा तो नहीं किया है. लेकिन कंपनी ने जानकरी दे दी है की साल 2040 तक सिर्फ Electric गाड़ियाँ ही बेचेगी।

कंपनी का पहला प्रोडक्ट : Honda Elevate EV

Honda Upcoming Electric Car specifications
image credit : Honda Officials

हौंडा के आगामी इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट्स को लेकर स्पष्टता नहीं है. कम्पनी ग्लोबल लेवल पर इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना चुकी है. हौंडा कार्स पहले ही घोषणा कर चुकी है की हौंडा कार्स 2026 तक इंडिया में एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक ऑल-इलेक्ट्रिक संस्करण लॉन्च करने पर काम कर रही है।

हौंडा कार्स के अध्यक्ष और CEO “ताकुया त्सुमुरा” ने जानकारी दी है की कम्पनी अगले 6 सालों के अंदर इंडिया में पॉँच नए मॉडलों के बीच एलिवेट ईवी पेश करने के लिए रात दिन काम कर रही है। फ़िलहाल कम्पनी अपना ज्यादा ध्यान इंडिया में अपना पहला कॉम्पैक्ट मॉडल पेश करने और एसयूवी सेगमेंट पर काम कर रही है।

निष्कर्ष : इस ब्लॉग में हमने Honda Upcoming Electric Car से जुडी सम्पूर्ण जानकरी उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की है. जो की इंटरनेट और न्यूज़ मीडिया से एकत्रित की गई है. किसी भी तरह की त्रुटि मिलने पर हमसे संपर्क साधे। और सम्बंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संसय दूर करे।

Releted Posts-

FAQ-

Honda Upcoming Electric Car Name

Honda Prologue Electric SUV

Honda Prologue Electric SUV Launching Date in India

रिपोर्ट्स है की हौंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Honda Prologue Electric SUV को अगले साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च करेगा।

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes