Highest Selling Scooter: भारत में एक से बढ़कर एक स्कूटर मौजूद है. जो अपनी क्षमता और कम्पनी के विश्वास पर मार्केट में अपनी पहचान बनाये हुए है. वाहन निर्माता कम्पनियाँ अपने व्हीकल्स के पोर्टफोलियो को लगातार बढ़ाती ही जा रही है. बाज़ार में इलेक्ट्रिक और नॉन इलेक्ट्रिक स्कूटर की तादाद तेजी से बढ़ती ही जा रही है. लेकिन फिर भी एक सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है की बाज़ार में सबसे अच्छा और भरोसेमंद स्कूटर कौनसा है.
आज हम Highest Selling Scooter in India 2023 ब्लॉग के माध्यम से आपके कई सवालों के जवाब देने वाले है। इसमें हम सबसे बेहतरीन, भरोसेमंद और भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के बारे में बात करेंगे।
Top Selling Scooter
बाजार में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाले स्कूटर की लिस्ट में हौंडा एक्टिवा, TVS जुपिटर, Suzuki Access और TVS Ntorq का नाम शामिल है. लेकिन इनमे भी भारत का सबसे ज्यादा भरोसेमंद स्कूटर होना का ताज Honda Activa के नाम है. हौंडा एक्टिवा को साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर घोषित किया गया है।
Honda Activa Scooter
स्कूटर निर्माता कम्पनी की हर साल 11% की दर से ग्रोथ होती आई है। इसका इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में 41% स्टैक है। हौंडा एक्टिवा 2023 में सबसे ज्यादा खरीदे जाना वाला स्कूटर है. जिसकी पुरे सालभर में 2,18,856 यूनिट्स की बिक्री दर की गई है।
जानकारी के लिए बता साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में स्कूटर की बिक्री में अविश्वसनीय इजाफा हुआ है। पिछले साल कुल 1,75,084 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. एयर ऑन एयर ग्रोथ के साथ कम्पनी के प्रति कस्टमर्स का भरोसा भी मजबूत होता जा रहा है।
Honda Activa Variants
हौंडा एक्टिवा के बाजार में दो बेहतरीन वेरियंट हौंडा एक्टिवा 125 और Activa 6G काफी बेहतरीन पर्फोमन्स के साथ बाजार में जमे हुए है। इनकी कीमतें 77 हज़ार से शुरू हो जाती है।
Honda Activa 6G
Honda Activa 6G की अक्स शोरूम कीमत 77,710 रूपये है. ये दमदार स्कूटर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। ये 5.3 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के आता है। इसका कुल भार 106 किलोग्राम है। बात करे इसकी टॉप एंड हाई स्पीड की तो ये 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर टेस्ट किया जा चूका है।
Honda Activa 125
Honda Activa 125 भी बाजार में दमदार पर्फोमन्स के लिए जाना जाता है. इसकी अक्स शोरूम प्राइस 82,041 रूपये से शुरू होती है. ये टॉप एंड हाई स्पीड 94 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर दौड़ता है. ये लगभग 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इसका कुल भार 110 किलोग्राम है. और 5.3 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आता है.
Highest Selling Scooter in India 2023 Overview
infor. | हौंडा एक्टिवा 6G | हौंडा एक्टिवा 125 |
Top Speed | 85K/H | 94K/H |
Total Weight | 106Kg | 110Kg |
Fuel Tank Capacity | 5.3 litres | 5.3 litres |
Max Power | 7.73 bhp 8000 rpm | 8.19 bhp 6250 rpm |
Owner Reported Mileage | 47 kmpl | 46 kmpl |
Rating | 4.1/5 | 4.4/5 |
Price | 77,710 inr | 82,041 inr |
Disclaimer : इस ब्लॉग में हमने भारत के सबसे भरोसेमंद और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर हौंडा एक्टिवा की जानकारी दी है. ये जानकारी इंटरनेट और न्यूज़ के माध्यम से एकत्रित की गई है. इसमें किसी भी तरह का संसय होने पर हमसे संपर्क साधे या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे। धन्यवाद।
यह भी पढ़े-
- IVOOMI S1 Electric Scooter Hindi Review 2024
- Top Electric Bikes in India 2024
- Year End Discount Offers on SUV Cars
FAQ-
भारत का सबसे भरोसेमंद स्कूटर कौनसा है ?
भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर्स का विश्वास जितने में हौंडा एक्टिवा काफी आगे चल रहा है. साल 2023 में भी सबसे ज्यादा बिक्री करने के मामले में हौंडा एक्टिवा ने बड़ी कामयाबी दर्ज की है।
हौंडा एक्टिवा का फ्यूल टैंक कितनी लीटर क्षमता का है ?
हौंडा एक्टिवा का फ्यूल टैंक 5.3 लीटर क्षमता का है.