देश की सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV पर 2 लाख 80 हज़ार रूपये जबकि MG Comet EV पर 1 लाख 40 हज़ार रूपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

साल के शुरुआत से ही कंपनियों अपने व्हीकल्स पर लगातार कई ऑफर्स के तरह भारी डिस्काउंट दे रही है. जिसमें कई व्हीकल्स पर तो 50 हज़ार से ढाई लाख रूपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है.
आइये जानते है की Tata Nexon EV और MG Comet EV पर मिल रहे इस डिस्काउंट का आप कैसे फायदा उठा सकते है. और इसके लिए क्या-क्या जरूरी चीजों का होना आवश्यक है.
MG Comet EV Discount Offer

MG मोटर्स ने अपने 100 साल पुरे होने पर अपने MG Comet EV वेरियंट की कीमतों में अच्छा खासा डिस्काउंट देना शुरु कर दिया है. साथ ही कम्पनी ने अपने ZS EV मॉडल पर भी डिस्काउंट का ऐलान किया है. जिसकी डिस्काउंट के बाद शुरूआती कीमत लगभग 4 लाख रूपये है.
MG Comet EV Price After Discount
MG Comet EV की अक्स-शोरूम प्राइस 6.99 लाख रूपये से 8.58 लाख रूपये के बिच तक रहती है। लेकिन डिस्काउंट के साथ कम्पनी ने अपने Comet के एंट्री लेवल वेरियंट पेस ट्रिम में लगभग 1 लाख रूपये और टॉप वेरिएंट Plush ट्रिम में 1 लाख 40 हज़ार रूपये का डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है.
MG Comet EV पर मिल रहे इस डिस्काउंट के बाद ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. इससे पहले ये tata tiago ev देश की सबसे सस्ती कार के तौर पर नजर आती थी. टियागो की अक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख से 12.09 लाख रूपये तक रहती है.
एमजी कॉमेट ईवी की रेंज 230 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज है. इस इलेक्ट्रिक कार में कम्पनी 17.3kWh बैटरी पैक दिया जाता है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होती है. जो 42hp और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.
ZS EV Price And Discounts
कम्पनी ने सबसे बड़ा डिस्काउंट कॉम्पैक्ट SUV ZS EV के नए एंट्री-लेवल एग्जीक्यूटिव ट्रिम पर दिया है. जिससे कम्पनी ने सबसे पहले 18.98 लाख रूपये की कीमत के साथ लिस्ट किया था. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक कार पर लगभग 3.9 लाख रूपये का डिस्काउंट लागू किया है. इसके आलावा भी MG ब्रांड ने अपने कई मॉडल्स पर सिमित समय के लिए डिस्काउंट ऑफर लागू किया है.
Tata Nexon EV Discount Offer
इंडिया की सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार tata nexon ev पर फ़रवरी माह में भारी डिस्काउंट मिल रहा है. जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने टाटा नेक्सॉन ev पर 2.8 लाख रूपये का डिस्काउंट लागू कर दिया है. हालांकि ये डिस्काउंट केवल 2023 ईयर मॉडल पर ही लागू किया गया है.
कम्पनी ने हालही में Nexon EV फेसलिफ्ट लॉन्च की है. इसीलिए नेक्सॉन के पुराने स्टॉक को खाली करने के लिए ये ऑफर शुरू किया है. दूसरी और फेसलिफ्ट मॉडल पर 65 हज़ार की भारी बचत करने का मौका भी दिया जा रहा है.
टाटा डीलर से प्री-फेसलिफ्ट nexon ev के स्टॉक्स पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस इलेक्ट्रिक SUV के 2023 मॉडल के प्राइम वेरियंट पर 1 लाख 90 हज़ार से 2 लाख 30 हज़ार रूपये तक का discount दिया जायेगा। दूसरी ओर टॉप स्पीड नेक्सॉन ev मैक्स पर 2 लाख 80 हज़ार रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दे इस इलेक्ट्रिक SUV की अक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 65 हज़ार रूपये तक है.
Note : ब्लॉग में दी गई सम्पूर्ण जानकारी न्यूज़ और अधिकारी वेबसाइट से एकत्रित की गई है. किसी भी तरह की त्रुटि मिलते पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संसय दूर करे. अथवा हमे सूचित करे.
सभी डिस्काउंट ऑफर्स केवल 28 फ़रवरी 2024 तक ही दिए जायेंगे।
FAQ-
Best Electric Cars in Affordable Price in 2024 ?
देश की सबसे सस्ती और फैमिली टूर के लिए टाटा टियागो ev को बेस्ट माना जाता है.
वर्तमान में कौनसी electric car पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है ?
वर्तमान में tata nexon ev और mg comet ev पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. जिसकी सम्पूर्ण जानकारी ऊपर ब्लॉग में दी गई है.