Bigg Boss Winner Elvish Yadav Arrested : रेव पार्टी में सांप के जहर का इस्तेमाल करने की आरोप में बिग बॉस विनर elvish yadav को arrest कर लिया गया है. और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। जहाँ एल्विश से पूछताज की जाएगी। पिछले साल पीपुल्स फॉर एनिमल्स के गौरव गुप्ता ने एक स्टिंग ओप्रशन किया था, जिसमे दिल्ली के 4 सपेरों सहित 5 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिनसे पूछताज करने पर एल्विश का नाम सामने आया।
Bigg Boss Winner Elvish Yadav Arrested
सपेरों से स्टिंग ओप्रशन के दौरान 5 कोबरा, 1 अजगर, 1 घोडा पछाड़, 2 दोमुंहे सांप और लगभग 20Ml सांप का जहर मिला था। इसके बाद एल्विश का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया था. लेकिन उस वक्त पुख्ता सबूत नहीं होने के कारण ये बड़ी आसानी से बच निकला।

लेकिन जब से एल्विश का नाम रेव पार्टी में आया है, तब से ये पुलिस के रडार पर था. जैसे ही इसके रेव पार्टी में शामिल होने की पुख्ता खबर मिली, सम्बंधित डिपार्टमेंट ने इसे गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जहाँ इससे सख्त पूछताज की जाएगी।
Elvish Yadav Today News
वैसे तो एल्विश हमेशा ही किसी न किसी विवाद के चलते हमेशा न्यूज़ में बना रहता है. लेकिन अभी उसके चर्चा में आने की वजह कोई वीडियो या विवाद नहीं बल्कि रेव पार्टी करना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश अपने दोस्तों के साथ दिल्ली में पार्टी के दौरान साँपो के जहर के इस्तेमाल करता है. जिसेक कारण अभी उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Elvish Yadav VS Maxtern
हालही में इनकी फाइट पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर से हुई थी. जिसमे एल्विश ने सागर की जमकर पिटाई कर दी थी. लेकिन सागर के परिवार के बड़े लोगो के बिच बातचीत होने से Elvish Yadav VS Maxtern को समाप्त कर दिया गया.
FAQ-
Why Elvish Yadav Arrested ?
elvish yadav arrested है. क्योकि उसपर आरोप है की उसने दिल्ली में रेव पार्टी में सांपो के जहर का इस्तेमाल किया है।
Elvish Yadav कितने दिन के लिए जेल भेजा गया है ?
Elvish Yadav को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. जहाँ उससे रेव पार्टी के बारे में पूछताज की जाएगी।
क्या Elvish Yadav में सच में रेव पार्टी की है ?
रेव पार्टी में सांपो के जहर से नशा किया जाता है। जो की कानून के मुताबिक अपराध है।