Top 5 Upcoming Bikes in 2024 : साल के शुरुआत से ही इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार धूम मचा रहा है. फ़रवरी महीने में ही काइनेटिक ई-लूना इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च होने की खबरे मिल रही है. साथ ही साथ हीरो मेवरिक 440 बाइक की कीमतों से भी पर्दा उठने वाला है.
जानकारी के लिए बता दे आगामी 6 माह में कई वाहन निर्माता कंपनियों अपनी दमदार बाइक्स को बाजार में बिक्री के लिए पेश करेगी। इन सभी बाइक्स की विस्तृत जानकारी इस ब्लॉग में दी जाएगी। अगर आप भी नई बाइक्स से जुडी जानकारी चाहते है तो ब्लॉग के अंत तक बने रहे.

फ़रवरी माह के शुरुआत में ही भारत मोबिलिटी ग्लोबस एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया था. जिसमे भारत की 2-व्हीलर और 4-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों ने भागीदारी ली है. इस मोबिलिटी शो के दौरान सभी ब्रांड्स ने अपने आगामी वाहनों के मॉडल्स पेश किया है. जिन्हें अगले कुछ ही महीनों में लॉन्च किया जायेगा। बात करे टू-व्हीलर सेगमेंट की तो इसमें काइनेटिक ई-लूना, सुजुकी वी-स्ट्रोम 800 डीई, हीरो मेवरिक 440, सुजुकी जीएसएक्स 8आर, एमटी-07, और यामाहा आर7 बाइक्स का नाम शामिल है.
Kinetic Luna Electric
7 फ़रवरी को काइनेटिक ग्रीन भारत में काइनेटिक लूना इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी। जो मल्टीपल कलर ऑप्शन ओसन ब्लू और मलबेरी रेड में लिस्ट की जाएगी। इन इलेक्ट्रिक बाइक्स में इलेक्ट्रिक मोपेड में 2 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जायेगा। बात करे इनकी रेंज की तो ये एक बार फूल चार्ज होने के बाद 110 किलोमीटर चलने की क्षमता रखती है. ये 52 किलोमीटर प्रति घंटे से की रफ़्तार से चलेगी।
Hero Maverick 440 Upcoming Bike
Hero Maverick इस माह अपने ब्रांड की सबसे दमदार बाइक लॉंच करने की तैयारी कर चूका है. इसका नाम Hero Maverick 440 है. जो 440cc के एयर कूल्ड 2वॉल्व सिंगल सिलिंडर टॉर्कएक्स इंजन के साथ बाजार में लिस्ट की जाएगी। इसका दमदार इंजन 27 BHP का पावर और 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है.
Suzuki Upcoming Bikes in 2024
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 शो के दौरान सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपने दो दमदार अपकमिंग बाइक्स के मॉडल्स को पेश करते हुए जानकारी दी है की सुजुकी मोटर्स आगामी कुछ ही महीनों में इन्हें बाजार में लिस्ट करेगी। इन बाइक्स का नाम Suzuki GSX-8R और Suzuki V-Strom 800 Dia है. जो मिडिलवेट एडवेंचर और मिडिलवेट स्पोर्ट्स सेगमेंट के दायरे में गिनी जाती है.
जानकारी के मुताबिक इनमें 776cc का दमदार इंजन दिया जायेगा। इस आलावा सुजुकी की इन आगामी बाइक्स में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, ड्राइव मोड सेलेक्टर, टू-लेवल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, सहित एलईडी लाइटिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए मिलेंगे।
Yamaha Upcoming Bikes
यामाहा मोटर इंडिया ने भी भारत मोबिलिटी ग्लोबस एक्सपो 2024 में अपनी दो आगामी बाइक्स को पेश करने की घोषणा की है. जो यामाहा एमटी-07 और यामाहा वाईजेडएफ-R7 है. यामाहा की ये दोनों ही बाइक्स स्पोर्ट्स बाइक्स होगी। जो 689CC के पावरफुल इंजन के साथ बाजार में लिस्ट की जाएगी। यामाहा की इन दमदार बाइक्स का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है.
Best Upcoming Bikes in 2024
| Brand name | Expected Price Range | Official Website |
|---|---|---|
| Kinetic Luna Electric | Rs 90,000 to 1,00,000 | Visit |
| Hero Maverick 440 | Rs 2 Lakh | Visit |
| Suzuki GSX-8R | $9,439.00 | Visit |
| Suzuki V-Strom 800 DE | Rs. 11.00 Lakh | Visit |
| यामाहा एमटी-07 | 7,50,000 रुपए से 8,00,000 रुपए | Visit |
| यामाहा वाईजेडएफ-R7 | 10 लाख | Visit |
Related Posts –
- Best Electric Cars In Affordable Price With High Range
- Tata Nexon EV vs MG ZS EV दोनों में से कौनसी Electric Car Best है
- Upcoming Electric Cars in Affordable Price
FAQ-
यामाहा की Upcoming Bikes कौन-कौनसी है ?
यामाहा की आगामी बाइक्स यामाहा एमटी-07 और यामाहा वाईजेडएफ-R7 है.
Kinetic Luna Electric की प्राइस कितनी है ?
Expected Price Rs 90,000 to 1,00,000