evvahannews.com

Ather Electric Scooter Discount Offer : इस महीने चल रहा है बंपर ऑफर ऐसे उठाये फायदा

ather electeric scooter discount offer
image credid : Ather Official Website

Ather Electric Scooter निर्माता कम्पनी के भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X और 450S की बिक्री हो रही है. साल के अंतिम माह में कम्पनी ने end of the eyar discount offer के नाम से इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर भारी छूट का ऐलान कर दिया है। जिनके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी जाएगी।

Ather एनर्जी इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में टॉप 5 की सूचि में आती है. कम्पनी ने पिछले दो सालों में कस्टमर्स का भरोसा मजबूत किया है. कम्पनी दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 24 हज़ार का भारी डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर केवल 31 दिसम्बर 2023 तक ही लागु रहेगा। अगर आप अभी के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की योजना बना रहे है तो आप इस ऑफर का फायदा उठा सकते है।

कम्पनी दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर अतिरिक्त वारंटी के रूप में 7 हज़ार रूपये तक का कॉम्प्लिमेंट्री फायदा भी दे रही है. जिसके बाद स्कूटर की वारंटी 60 हज़ार किलोमीटर या 5 साल तक हो जाती है. इस सभी ऑफर्स के साथ Ather electric scooter खरीदने पर आपको अच्छा खासा फायदा मिल जायेगा।

Ather 450 X Electric Scooter Price

जानकारी के लिए बता दे Ather Electric Scooter (450X) को 2.9kWh या 3.7kWh बैटरी पैक दिया जाता है. जो की 6.2kW तक का power और 26न्यूटन मिटेर का पिक टॉर्क उत्तपन करता है। Ather 450X को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 105 किलोमीटर तक का सफर कर सकते है। इसमें TFT डिस्प्ले, पार्किंग अस्सिटेंट, और गूगल मैप जैसी सुविधाएं शामिल है। बात करे इसकी कीमत की तो ये मात्र 1.39 लाख रूपये (अक्स शोरूम) में आ रही है।

Ather 450S Electric Scooter

ather electeric scooter discount offer
image credit : ather official website

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2.9 Kwh की एक बैटरी पैक के साथ पेश किया है. जो 5.4Kw का अधिकतम power output और 22 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क पैदा करती है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 115 किलोमीटर तक की दुरी तय की जा सकती है. बात करे इसकी कीमत की तो ये 1.29 लाख रूपये है. Ather 450X और 450S के फीचर्स लगभग एक जैसे ही है।

Overview

NameAther 450SAther 450X
Range115105km
Price1.29 Lakh1.39 Lakh

निष्कर्ष : इस ब्लॉग में हमने Ather electric scooter पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकरी दी है. जो की सोशल मीडिया और न्यूज़ के माध्यम से एकत्रित की गई है. ये ऑफर केवल 31 दिसम्बर 2023 तक ही लागू रहेगा। ऑफर से जुडी जानकारी के लिए आप कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी देखे।

Releted Posts-

FAQ-

Ather 450X Top Speed Kitni Hai ?

Ather 450X electric scooter की टॉप स्पीड 90 kilometers प्रति घंटा है।

अभी कौनसे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है ?

End of The Year Discount Offer के तहत आप Ather Electric Scooter पर मिल रहे 24 हज़ार के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है।

भारत का सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कौनसा माना जाता है ?

भारत का सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda Activa को माना गया है. हौंडा एक्टिवा के सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो रही है. जिसके कारण ये इंडिया का सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर घोषित हुआ है।

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes