evvahannews.com

Range Rover Electric Car को लॉन्च से पहले मिले 17 हज़ार के प्री आर्डर

Range Rover Electric Car वैरियंट साल 2025 में लॉन्च हो सकता है. लेकिन हालहि में कम्पनी ने चौका देना वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार रेंज रोवर को लॉन्च से पहले मिले 16 हज़ार के प्री आर्डर मिल चुके है. जिसके बाद Range Rover Electric वैरियंट लग्जरी कार्स में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड अपने नाम कर चूका है.

Range Rover Electric Car price and specifications
Image Credit : Range Rover India

रेंज रोवर कम्पनी की सबसे फेमस SUV Range Rover को 2025 में इलेक्ट्रिक वेरियंट में बाजार में पेश करने की पूरी तैयारी कर चुकी है. इस लग्जरी कार को बाजार में उतारने में अभी एक साल का समय लगेगा। जिसे खरीदने के लिए काफी जल्दी दिखा रहे है.

रेंज रोवर की ताजा अपडेट्स के अनुसार Range Rover Electric वेरियंट को अभी तक लगभग 17 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने एडवांस में प्री बुकिंग कर ली है. जानकारी के लिए बता दे रेंज रोवर के इस मॉडल की पिछले साल दिसम्बर से ही प्री बुकिंग शुरू हुई थी.

रेंज रोवर की ये पहली SUV कार होगी हो डीजल से नहीं बल्कि बैटरी से चलेगी। जिसमें 800- वोल्ट आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जायेगा। जिसके कारण इस SUV में फ़ास्ट चार्जिंग में सुविधा मिलेगी।

ये SUV भी ICE मॉडल की तरह ही दमदार होने वाली है. हालाँकि इसकी फ़िलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसे 2025 तक दो मोटरों के साथ बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट किया जायेगा।

UK में बनेगी Range Rover Electric Car

Range Rover Electric Car वेरियंट को UK में तैयार किया जायेगा। जहाँ से दुनियाभर में निर्यात किया जायेगा। रिपोर्ट्स मिल रही है की रेंज रोवर शुरुआत में तो इसमें इस्तेमाल की जाने वाली बैटरी किसी थर्ड पार्टी कम्पनी से लेकर लगाएगी। लेकिन बाद में टाटा बैटरी टाटा पर निर्भर होगी। जिसके लिए कम्पनी UK में 5 बिलियन डॉलर खर्च कर फैक्ट्री भी बना रही है.

Range Rover Electric के लिए इंतजार

उम्मीद है की रेंज रोवर का वैश्विक निर्यात के तुरंत बाद भारत में भी निर्यात होगा। भारत में इसकी काफी डिमांड है जिसके चलते कई खरीददारों को इसे खरीदने के लिए लम्बा इंतजार भी करना पड़ सकता है.

Range Rover Electric Car Price

रेंज रोवर दुनिया के सबसे लग्जरी ब्रांड्स में से एक है. जिसकी लगभग सभी गाड़ियों की कीमतें करोड़ से शुरू होती है. बात करे रेंज रोवर के इलेक्ट्रिक RangeRover Electric Car Speed वेरियंट को तो लगभग 3 करोड़ रूपये की कीमत के साथ बाजार में पेश किया जायेगा।

Range Rover Electric Car Speed

रेंज रोवर हमेशा ही अपने प्रीमियम लुक, हाई सिक्योरिटी फीचर्स के साथ-साथ अच्छी स्पीड के लिए पहचाना जाता है. जिसे ये अपने अपकमिंग मॉडल्स में भी बरक़रार रखने वाला है. कम्पनी के अनुसार रेंज रोवर इलेक्ट्रिक मॉडल मात्र 4.6 सेकण्ड्स में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेगी। फ़िलहाल ये कार अपने शुरुआती परीक्षण चरण में ही है. जिसकी स्पीड और अन्य स्पेसिफिकेशन को समय के साथ और बेहतर बनाया जायेगा।

Range Rover Electric Car Overview

Car VariantRange Rover Electric Variant
Expected Launching Date2025
Expected Price 3 Crore
Speed 0-100Km (4.6 सेकण्ड्स )
Official WebsiteVisit

Related Posts –

  1. Maruti Suzuki Upcoming Hybrid Cars : अब मारुती देगी 40 किलोमीटर का माइलेज देगी
  2. Electric Cars Discount Offers – Tata Nexon EV और MG Comet EV बनी देश की सबसे सस्ती Electric Cars
  3. Best Upcoming Bikes in India 2024 – यहाँ देखे Features, Price & Specifications

FAQ-

क्या रेंज रोवर ईवी में उपलब्ध है?

नहीं! पूरी तरह से इलेक्ट्रिक रेंज रोवर आ रही है। जिसको 2025 तक बाजार में लिस्ट किया जा सकता है.

भारत में इलेक्ट्रिक रेंज रोवर की कीमत कितनी होगी ?

भारत में इलेक्ट्रिक रेंज रोवर की कीमत लगभग 3 करोड़ रूपये होगी।

रेंज रोवर ईवी रेंज कितने किलोमीटर है?

रेंज रोवर ईवी रेंज 125 किलोमीटर है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes