evvahannews.com

Best Electric Cars In Affordable Price With High Range – अच्छी रेंज वाली Electric Cars बजट में

Best Electric Cars in Affordable Price With High Range : आजकल हर कोई रेगुलर कार्स की तुलना में इलेक्ट्रिक कार्स खरीदना ज्यादा मुनाफ़े का सौदा समझता है. इनकी कीमतें तो कम होती ही है मगर साथ ही साथ इनकी रनिंग कॉस्ट भी काफी कम होती है. जिसके कारण आम आदमी भी इलेक्ट्रिक कार्स को अफ़्फोर्ड कर सकता है.

Best Electric Cars In Affordable Price With High Range
Image Credit : Google

लेकिन दिक्क़ते उस वक्त आती है जब इलेक्ट्रिक कार्स खरीदते समय लोगों को इनकी रेंज को लेकर काफी शिकायतें होती है. हर कोई ज्यादा से ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार्स की डिमांड करता है. अगर आप भी लॉन्ग ड्राइव रेंज इलेक्ट्रिक कार्स की खोज में है तो आपको यहाँ कुछ हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिनको आप अपनी सूचि में जोड़ सकते है.

आजकल सभी वाहन निर्माता कम्पनियाँ अपनी इलेक्ट्रिक कार्स में एडवांस से एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. जिसके चलते इनकी सिक्योरिटी, सेफ्टी और फीचर्स की गुणवत्ता में तो बदलाव नजर आता ही है. मगर साथ ही साथ इनकी रेंज में भी काफी इम्प्रूवमेंट देखने को मिलता है.

Tata Tigor EV & Tata Tiago

दोनों ही इलेक्ट्रिक कार्स को ऑटोमोबाइल बाजार में काफी पसंद किया जाता है. कम्पनियाँ इनमे अधिक रेंज के लिए पॉवरफुल बैटरी पैक देती है. इनको एक बार फुल चार्ज करने के बाद लगभग 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. साथ ही इनकी कीमतें भी किफायती है. जिससे इनको ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा खरीदा जाता है.

MG ZS EV

ये कार Best Electric Cars In Affordable Price With High Range के मामले में काफी हद तक खरी उतरती है. कम्पनी ने न सिर्फ इसकी रेंज पर काम किया है बल्कि ये काफी प्रीमियम लुक वाली इलेक्ट्रिक कार है. ये काफी आकषर्क लुक और एडवांस फीचर से लेस आती है जिसमे पावरफुल बैटरी पैक दिया जाता है. इसकी रेंज की बात करे तो ये सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर से भी ज्यादा दुरी तय करती है.

Mahindra XUV400

मात्र 15.99 लाख रूपये की कीमत में आने वाली ये इलेक्ट्रिक कार अपनी रेंज और आकर्षक डिजाइन के लिए जानी जाती है. इसकी रेंज की बात करे तो ये सिंगल चार्ज में लगभग 456 किलोमीटर तक का सफर आसानी से करा सकती है.

Hyundai Cona EV

Hyundai Cona EV इस कार की कीमत 23.84 लाख से 24 लाख रूपये तक अलग-अलग वेरियंट के आधार पर आती है. ये SUV कार सिंगल चार्ज में लगभग 450 किलोमीटर की रेंज देती है.

Tata Nexon

TATA NEXON को देश की सबसे भरोसेमंद को किफायती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर जाना जाता है. जो अपने एडवांस फीचर्स और हाई रेंज के कारण अपने कस्टमर्स के अटूट विश्वास का कारण बनती है. ये एक 5 सीटर SUV कार है. जिसकी कीमत मात्र 8 लाख 10 हज़ार रूपये से शुरू होकर 15 लाख रूपये तक वेरियंट्स के आधार पर आती है.

बात करे टाटा नेक्सॉन की रेंज की तो ये एक बार फूल चार्ज होने के बाद लगभग 453 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है.

Electric Cars In Affordable Price With High Range 2024

Electric Car NameRange
Tata Tigor EV & Tata Tiago315 Km
MG ZS EV460Km
Mahindra XUV400456Km
Hyundai Cona EV450Km
Tata Nexon453Km

Related Posts –

FAQ-

भारत की सबसे किफायती दाम में आने वाली इलेक्ट्रिक कार कौनसी है ?

टाटा नेक्सा देश सबसे अच्छी और किफायती दाम वाली इलेक्ट्रिक कार है. जो अपने फीचर्स और आकर्षक लुक के कारण लाखों कस्टमर्स के भरोसे का कारण बनती है.

भारत की सबसे अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार कौनसी है ?

भारत की सबसे अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV है. जिसकी रेंज सिंगल चार्ज करने पर 460 किलोमीटर है. हालांकि इससे अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार्स भी मौजूद है. लेकिन उनकी कीमतें काफी ज्यादा है.

Leave a Comment

Girls के लिए खुसखबरी, 100Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी लांच केवल 4 लाख रूपये में ले जाये अपने घर ये जबरदस्त कार टाटा ने लांच की गरीबों के लिए सस्ती और दमदार इलेक्ट्रिक कार 28km के शानदार माइलेज के साथ आई Maruti Suzuki Fronx Nvidia Stock Soars with Fresh Price-Target Hikes