भारत में पिछली तीन-चार साल में लोगों का electric cars and bikes में काफी रुझान बड़ा है. लेकिन अब ऑटोमोबाइल बाजार अपना मूड बदल रहा है. बाजार में अब पेट्रोल या इलेक्ट्रिक नहीं बल्कि Hydrogen Fuel Bikes और Cars लॉन्च होने वाली है.
Table of Contents
कम्पनी के दावे के मुताबिक कम्पनी जल्दी ही हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली तिपहिया और दुपहिया वाहन लॉन्च करने वाली है. इन हाइड्रोजन पावर व्हीकल्स को भारत में ही तैयार किया जायेगा। हालाँकि अभी कम्पनी ने लॉन्च करने की टाइमलाइन नहीं दी है।
India Automobile : US आधारित ट्राइटन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कम्पनी अपने पहले Hydrogen Fuel दोपहिया और तिपहिया व्हीकल्स लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है. इन हाइड्रोजन पावर व्हीकल्स का निर्माण पूरी तरह से भरत में ही किया जा रहा है। कम्पनी ने अपनी पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के भुज में लगाया है। फ़िलहाल कम्पनी ने लॉन्चिंग डेट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल के सह-संस्थापक और CEO हिमांशु पटेल ने घोषणा की है की जल्दी ही भारत की सड़कों पर हमारा पहला दोपहिया व्हीकल दौड़ेगा। हिमांशु पटेल ने बताया की कम्पनी आगामी तिपहिया और दोपहिया वाहनों के निर्माण पर काम कर रही है।
हिमांशु बताते है की उनकी प्राथमिकता बदलते नए युग की गतिशीलता के साथ आगे बढ़ना है. इसलिए वो हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले व्हीकल्स पर काम कर रहे है।
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट 600 अकड़ में
ट्राइटन EV का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गुजरात के भुज में स्थापित किया गया है. जो लगभग 600 अकड़ की भूमि पर फैला हुआ है। प्लांट पूरा होने पर लगभग 30 लाख वर्गफुट के आकार का बनेगा। हाइड्रोजन पावर व्हीकल्स का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। कम्पनी ग्लोबल ऑटोमोबाइल बाजार में हाइड्रोजन ट्रकों, ट्राइटन ईवी इलेक्ट्रिक कारों और विशेष प्रयोजन वाहनों को भी लॉन्च करेगी।
कम्पनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी बनाएगी
सबसे पहले कम्पनी ने तेलंगाना में प्लांट लगाने की योजना बनाई थी। लेकिन कम्पनी ने मेड इन इंडिया की घोषणा करते हुए साल 2022 में हैदराबाद में अपनी आठ-सीटर H-इलेक्ट्रिक SUV पेश की थी। कम्पनी हाइड्रोजन व्हीकल्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भी निर्माण करती रहेगी। जिसमें इलेक्ट्रिक कार्स, पिकअप ट्रैक और SUV शामिल है। कम्पनी इनको भारत के साथ-साथ दूसरे दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी एक्सपोर्ट करेगी।
हाइड्रोजन ईंधन व्हीकल्स के फायदे
हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाले व्हीकल्स का माइलेज कॉस्ट डीजल या इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तुलना में काफी कम आता है। साथ ही हाइड्रोजन ईंधन वाले व्हीकल्स के इस्तेमाल से पर्यावरण को भी काफी कम नुकसान होता है। हाइड्रोजन पावर व्हीकल्स को बढ़ावा देने के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी हाइड्रोजन ईंधन कार खरीदी है. इसका नाम टोयोटा मिराई है. इस कार को 2023 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
Hydrogen Fuel Cell Technology
हाइड्रोजन कार को चलाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की आवश्यकता होती। कार में Hydrogen Fuel Cell लगे होते है. जिनसे इलेक्ट्रिक जनरेट करवाई जाती है। इसमें लगे Fuel Cell वायुमंडल से ऑक्सीजन तथा कार के ईंधन टैंक में मौजूद हाइड्रोजन के बिच केमिकल रिएक्शन करवाकर इलेक्ट्रिक जनरेट करवाते है। ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के रिएक्शन से H2O, पानी और इलेक्ट्रिसिटी जनरेट होती है। जिससे कार चलती है।
हाइड्रोजन व्हीकल्स से बचत
फ़िलहाल हाइड्रोजन से चलने वाली गाड़ियों को आम आदमी के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। देश में हाइड्रोजन सेल के इंफ्राट्रक्चर को तैयार किया जा रहा है। लेकिन दावा किया जा रहा है की हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की रनिंग कॉस्ट इलेक्ट्रिक सहित अन्य ईंधन से चलने वाली गाड़ियों की तुलना में काफी कम रहने वाली है।
Hydrogen Fuel vs Electric
ऑटोमोबाइल बाजार में हर रोज नए-नए इनोवेशन देखने को मिल रहे है। अब दो दौर दूर नहीं जब पेट्रोल और डीजल वाहन पूरी तरह से गायब हो जायेंगे। और इनकी जगह हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक इंजन वाले व्हीकल्स ले लेंगे।
हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक कार दोनों ही सुस्त ऊर्जा स्रोतों के प्रति एक प्रतिबद्धता का परिचायक हैं, लेकिन इनमें अंतर है। हाइड्रोजन वाहन विद्युत शक्ति का एक रूप होते हैं जो फाइलसिटी के साथ अपनी ऊर्जा को उत्पन्न करते हैं। इसके लिए, इन वाहनों को विशेषकर डिज़ाइन किया जाता है ताकि वे हाइड्रोजन गैस को सुरक्षित रूप से संग्रहित कर सकें और फिर उसे ब्रेन सेल्स में बदल सकें।
इलेक्ट्रिक कारें सीधे बैटरी से अपनी ऊर्जा प्रदान करती हैं, जो आपको गृहात्मक चार्जिंग स्टेशन्स पर चार्ज करने की सुविधा प्रदान करती हैं। इनमें बैटरी की क्षमता वाहन की दूरी और प्रदर्शित क्षमता को प्रभावित करती है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक कारें साधारित फिटनेस के साथ ही स्वरूपित डिज़ाइन में भी उपलब्ध होती हैं, जिससे उन्हें आम उपयोग के लिए अधिक आकर्षक बनाता है।
इलेक्ट्रिक या हाइड्रोजन कौनसी कार बेस्ट है: यह आपके उद्देश्यों और आवश्यकताओं पर निर्भर करता है कि आपको हाइड्रोजन या इलेक्ट्रिक कार कौन सी उपयोग करनी चाहिए।
निष्कर्ष : आज हमने इस ब्लॉग के माध्यम से हाइड्रोजन कार्स के बारे में बात की है. जिसमे इनके फायदे, फ्यूचर और अपकमिंग कार्स का विवरण दिया है। दी गई जानकारी इंटरनेट और न्यूज़ से एकत्रित की गई है. इसमें किसी भी तरह की त्रुटि मिलने पर हमें संपर्क करे।
यह भी पढ़े
- बॉलीवुड एक्टर ने खरीदी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मात्र 8 लाख में
- भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर कौनसा है ?
FAQ-
हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक कार में कौनसी बेस्ट है ?
ये पूरी तरह से आपको जरूरत पर डिपेंड करता है। हाइड्रोजन कार्स बाजार में मौजूद सभी कार्स की तुलना में काफी कम रनिंग कॉस्ट के साथ चलाई जा सकती है। तो हाइड्रोजन कार खरीदना एक फायदे और बचत का सौदा हो सकता है।
क्या हाइड्रोजन ईंधन पर मोटरसाइकिल चलाना संभव है?
हाइड्रोजन ईंधन पर मोटरसाइकिल चलाना संभव है. जापान की दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी कावासाकी ने पहली हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च की है।