Honda SP 160 Bike : इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में हर दूसरे तीसरे दिन कोई न कोई नई बाइक लांच हो रही है. लेकिन कस्टमर्स को Honda कम्पनी की बाइक्स के प्रति काफी ज्यादा विश्वाश है. मार्केट में पहले से ही हौंडा ने अपना काफी दमदार बाइक्स का पोर्टफोलियो बनाया हुआ है. इसके आलावा भी कम्पनी लगातार एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स लांच करती जा रहे है। जिनमें कम्पनी की Honda SP 160 को काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।
आइये Honda SP 160 bike features and Price in india से जुडी जानकारी विस्तार से जानते है।
Honda SP 160
Honda जापानीज वाहन निर्माता कम्पनी है. जो भारत में काफी ज्यादा मशहूर है. देश के लाखों लोग इसके प्रति अपना अटूट विश्वास जताते है। कम्पनी ने 2023 में Honda SP 160 को इंडियन मार्केट में लिस्ट किया था. जिसको काफी अच्छा सपोर्ट मिला। बाइक माइलेज और कीमतों को लेकर कस्टमर्स का दिल जितने में सफल रही।
Honda SP 160 Bike Features

बाइक में काफी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स दिए गए है. जो राइडर को बेहतरीन अनुभव प्रदान करते है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेल लैंप, कट-ऑफ, सेल्फ स्टार्ट, LED हेडलैंप, साइड स्टैंड engine, और ट्यूबलेस टायर जैसे कई अनेक फीचर्स दिए गए है. ये देश की किफायती कीमत में मिलने वाली सबसे मजबूत इंजन बाइक है.
Honda SP 160 Bike Engine Power
Honda SP 160 bike को कम्पनी ने काफी ध्यान से तैयार किया है. बाइक में 162.71 cc का दमदार BS6 engine दिया गया है. जिससे 13.27 बीएचपी की पावर और 14.58 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्तपन होता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की भी सुविधा दी गई है।इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है. जबकि इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 लीटर है।
Honda SP 160 Price In India
Honda SP 160 Price In India : ये बाइक अपनी पफॉर्मेन्स की अपेक्षा काफी कीमतों में मिल रही है. जिससे ये मिडल क्लास फॅमिली के लिए काफी अच्छा विकल्प बनती है। इसकी अक्स शोरूम प्राइस 1 लाख 18 हज़ार (दिल्ली) रूपये बताई जा रही है. और इसके टॉप वेरियंट की अक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 50 हज़ार रूपये तक जाती है। इस कीमत में इतनी दमदार बाइक दूसरी नहीं है।
Honda SP 160 Bike 2024
| Brand Name | Honda (SP 160) |
| Bike Type | Petrol |
| Fuel Tank | 12L |
| Top Speed | 115KM/H |
| Mileage | 65km/l |
| Price | 1.18L |
| Official SIte | CLICK HERE |