First Made In India Electric Car Hyundai EV: बदलते वक्त के साथ लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में काफी ज्यादा बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए वहां निर्माता कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का लगातार विस्तार करने में जुटी है. लेकिन अब इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में बड़ा बदलाव आ रहा है. अब से देश के अंदर ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मेनिफेक्चरिंग की जाएगी।
First Made In India Electric Car
इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भरमार हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए Hyundai ने अलग ही रास्ता निकला है. जानकारी के लिए बता दे Hyundai ने देश में ही इलेक्ट्रिक कार्स बनाने की पहल शुरू की है। जिससे कस्टमर्स का भरोसा ओर ज्यादा मजबूत होगा।
Hyundai EV
Hyundai EV : हुंडई मोटर इंडिया ने 2030 तक का कम से कम 5 Made in india electric cars बनाने का उद्देश्य रखा है. जिनमे से First Made In India Electric Car Hyundai EV अगले साल 2025 के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए लिस्ट की जा सकती है.

कोरिया की पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी ने चेन्नई में व्हीकल्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई है. जहाँ स्वदेशी कारों का निर्माण किया जायेगा। साथ ही साथ कम्पनी अपने कस्टमर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की सांख्य बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है।
Hyundai EV : First Made in India Electric Car
रिपोर्ट्स है की हुंडई मोटर इंडिया की पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी होने वाली है। जिसको टेस्टिंग के दौरान मीडिया ने रिकॉर्ड किया है। क्रेटा ईवी कम्पनी की पॉपुलर कारों में से एक है। हालाँकि इस आगामी Electric Car के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुडी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन खबरें मिल रही है की इसे सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
Electric Cars की डिमांड
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड अपने पिक है. लोगों को रेगुलर कार्स एंड बाइक की तुलना में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ज्यादा मुनाफेदार लगते है. Hyundai Ev के आलावा किआ ने मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की शुरुआत कर दी है. किआ की आगामी इलेक्ट्रिक किआ सेल्टोस ईवी की टेस्टिंग चल रही है. दोनों ही ब्रांड्स अपनी कारों में बेहतर पॉवरट्रेन का इस्तेमाल कर रही है। ये कार्स दमदार बैटरी पैक के साथ बाजार में लिस्ट होने वाली है।
Made in India Electric Cars Price
किआ सेल्टोस ईवी और हुंडई क्रेटा ईवी दोनों ही कारों एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस और अपने प्रीमियम लुक के साथ बाजार में दस्तक देगी। इनकी कीमतें कितनी होगी। इसको लेकर कम्पनी की ओर से तो कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. मगर एक्सपर्ट्स के माने तो इनकी प्राइस 20 लाख से 30 लाख रूपये तक रहने वाली है. ये आगामी कार्स बाजार की मौजूदा कार्स को काँटे की टक्कर देगी।
डिस्कलमेर : इस लेख का उद्देश्य सिर्फ देश दुनिया तक खबरें पहुंचना है। इसे लिखते समय हमने पूरी सावधानी रखी है. मगर फिर भी इसमें त्रुटि हो सकती है. ऐसी स्थिति में सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाये या त्रुटि की हमें सूचना दे। धन्यवाद !