
Dot One Electric Scooter : बेंगलूर में स्थित Electric वाहन निर्माता कम्पनी सिंपल एनर्जी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर “वन” का किफायती मॉडल Dot One लॉन्च किया था. Dot One Electric Scooter की अक्स शोरूम कीमत एक लाख रूपये रखी गई थी. हालही इस कीमत में ये स्कूटर केवल उन्ही लोगो को दिया जायेगा जिन्होंने प्री-बुकिंग कर ली थी।
Table of Contents
कंपनी ने Dot One स्कूटर को लेकर दावा किया है की ये मात्र 2.77 सेकण्ड्स में ही 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इसमें 3.7kWh बैटरी क्षमता और 8.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाती है. Dot One में 72Nm का पीक टॉर्क output देता है.
जैसा की बताया जा चूका है की dot one को 1लाख रूपये की कीमत के साथ लांच किया जा चूका है. इस कीमत में उन्ही लोगो को दिया जायेगा जिन्होंने प्री-बुकिंग की थी. फ़िलहाल नए कस्टमर्स के लिए कीमत कितनी होगी इसका खुलासा 2024 में किया जायेगा। dot one की डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु और उसके बाद देश के अन्य राज्यों में शुरू की जाएगी।
Dot One मल्टीपल कलर्स
यह electric scooter टोटल चार अलग-अलग कलर वेरियंट में बिक्री के लिए लिस्टेड है. जिनमे वाइट, रेड, एज्योर ब्लू और ब्रेजेन ब्लैक वेरियंट शामिल है. इंट्रोडक्टरी Offer के दौरान केवल LightX और BrazenX कलर वाले वेरियंट के ऑप्शन पेश किये जा रहे है. Dot One में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा। जो 150 किलोमीटर रेंज का सफर कराएगी। साथ ही कम्पनी 750W का चार्जर भी उपलब्ध कराएगी।
Dot One Electric Scooter High Speed
कम्पनी के वादे और जानकारी के मुताबिक इसकी हाई एंड टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा और रेंज 151 किलोमीटर प्रति चार्ज है. ये मात्र 2.77 सेकण्ड्स में ही 0-40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम दिया जा रहा है. साथ ही 35 लीटर सीट के निचे स्टोरेज दिया जा रहा है. ये स्कूटर 7.0 inch touch-screen इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से सुसज्जित है. जो ब्लूटूथ, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, और रेंज इन्फोग्राफिक्स, OTA अपडेट और कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स के साथ ios और एंड्राइड पर चलता है।
सिंपल Dot One में टोटल 4 राइड मोड्स दिए जाते है. इको, सोनिक, डैश और राइड चारों मोड़ है. इसके दोनों ब्रैक डिस-ब्रैक से लैस आते है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90/90 सेक्शन ट्यूबलेस टायर वाले 12 inch के अलॉय व्हील्स दिए जाते है. इसका कुल वजन 126 किलोग्राम है।
Simple Dot One Electric Scooter Overview

| Product Name | Simple Dot One Scooter |
| Type | EV |
| Range | 151km |
| Charging Time | 3 Hours, 47 Minutes |
| Top Speed | 105KMh |
| Official Website | Visit Now |
Latest Posts-
FAQ-
What Are Pros And Cons of Buying Dot One Electric Scooter in India ?
We have tried our best to provide as much information related to dot one electric scooter as possible. Which you can read.
What is the best electric scooter brand to buy?
There are many vehicle manufacturing companies in India. Which makes one of the best electric scooters. Out of these, some special scooters are most liked by the people.In which the names of scooters of companies like OLA and TVS come. Your choice may be different according to recent budget and features. If you want, you can also try Dot One Electric Scooter. Its complete information is here.