Dhoom Viral Boy : जमशेदपुर वायरल बॉय (कृष का गाना सुनेगा वायरल बॉय) को लेकर इंस्टाग्राम फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौत की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देख सकते हैं की वायरल धूम बॉय कृष का गाना सुनेगा की डेड बॉडी पड़ी है। वीडियो के साथ है दावा किया जा रहा है कि वायरल बॉय धूम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हमने इसी वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावों की गहन जांच की है, जिससे हमें चौंका देने वाली जानकारी मिली है। इस खबर में हम वायरल धूम बॉय कृष का गाना सुनेगा की मौत की खबर का फैक्ट चेक करने वाले हैं।

Dhoom Viral Boy Died? (कृष का गाना सुनेगा वायरल बॉय की मौत)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है। जिसमें एक लड़के की डेड बॉडी नजर आ रही है। कथित तौर पर यह डेड बॉडी “धूम वायरल बॉय गाना कृष का गाना सुनेगा” की बताई जा रही है। वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया। कमेंट सेक्शन में लोगों ने वायरल धूम बॉय को श्रद्धांजलि तक दे डाली। मगर जरा रुकिए…
Dhoom Viral Boy Mar Gya Kya? (धूम वायरल बॉय मर गया क्या?)
हमने अपनी जाँच पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कथित धूम बॉय वीडियो पूरी तरह से झूठ है। लोग उसकी मृत्यु की झूठी खबर फैला रहे हैं। फैक्ट चेकिंग में यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो एआई से बनाया हुआ लग रहा है। साथ ही इस वीडियो के वायरल होने के बाद दूसरे कंटेंट क्रिएटर ने भी वायरल धूम बॉय पिंटू से संपर्क किया है और अभी भी उसके वीडियो इंटरनेट पर लगातार अपलोड हो रहे हैं। जो इस बात का सबूत है कि वायरल धूम बॉय जिंदा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक वीडियो पूरी तरह से निराधार हैं। इन पर भरोसा नहीं किया जाए और ना ही अन्य लोगों को शेयर करें। यह हमारी आपसे अपील है।
वायरल धूम बॉय के बारे में
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है, कोई भी रातों-रात वायरल होकर छा जाता है। ऐसा ही हुआ है झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले पिंटू के साथ हैं। पिंटू बिना मां-बाप के पला है। वह कूड़ा-कचरा बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाता है। मरे हुए जानवरों को फेंककर थोड़ी आमदनी और देश की सफाई हो जाती है। साथ ही कुछ लोग उसपर दया करके कुछ पैसे दे देते हैं। पिंटू ने बताया.. कोई गाना गाने को कहता है तो मैं गाना सुना देता हूँ। ऐसा ही हुआ एक दिन जब किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो रातों रात वायरल हो गया। इसके बाद हर कोई एक ही बात बोल रहा है कृष का गाना सुनेगा?
पिंटू के पिता का नाम लाला बताया जा रहा है। उसकी माँ का काफी समय पहले देहांत हो गया था। इसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली माँ ने पिंटू को घर से निकाल दिया। यानी अब वह बिना माता-पिता के ही अपना खुद का जीवन जी रहा है।
कृष का गाना सुनेगा वायरल (पिंटू) फैक्ट
-
क्या धूम वायरल बॉय की मौत हो गई है?
Ans: नहीं, धूम वायरल बॉय की मौत की खबर पूरी तरह फर्जी है।
-
धूम वायरल बॉय का असली नाम क्या है?
Ans: धूम वायरल बॉय का असली नाम पिंटू बताया जाता है।
-
धूम वायरल बॉय कहां का रहने वाला है?
Ans: धूम वायरल बॉय झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है।
-
क्या धूम वायरल बॉय अभी जिंदा है?
Ans: हाँ, धूम वायरल बॉय पूरी तरह जिंदा है और नए वीडियो में नजर आ रहा है.
-
“कृष का गाना सुनेगा” डायलॉग कैसे वायरल हुआ?
Ans: सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो से यह डायलॉग वायरल हुआ।
-
धूम वायरल बॉय क्या काम करता है?
Ans: वह कूड़ा-कचरा बेचकर और मरे हुए जानवरों को हटाकर अपनी आजीविका चलाता है।
-
धूम वायरल बॉय के पिता का नाम क्या हैं?
Ans: धूम वायरल बॉय के पिता का नाम लाला बताया जाता है।