आये दिन भारत में कई इलेक्ट्रिक कार्स और बाइक लांच की जा रही है. आज हम ऐसी ही कुछ अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार्स की बात करेंगे जो आगामी सालों में भारत की सड़को पर दौड़ेगी।
image credit : google
इस कार की रेंज 500 किलोमीटर है। उम्मीद है की इसकी कीमत 15 लाख रूपये के करीब होगी।
image credit : google
टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में Tata Nexon से भी पॉवरफुल बैटरी लगाई जाएगी, इस कार की रेंज को लेकर कम्पनी ने दावा किया है की ये सिंगल चार्ज के बाद 450 किलोमीटर की दुरी तय करेगी।
image credit : google
इस कार में 80kWh बैटरी पैक का यूज़ किया जायेगा जिसके बाद इनकी रेंज 500 किलोमीटर तक होगी। इस कार की एक्सपेक्टेड किम 25 लाख रूपये तक होगी।
image credit : google
इसमें 82.5kWh बैटरी पैक दिया जायेगा। इस कार की रेंज 700 किलोमीटर होगी। कीमत की बात करे तो ये 60 लाख रूपये की कीमत के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी।
image credit : google
Tata Harrir EV में 50kWh से 60kWh केपिसिटी का बैटरी पैक दिया जाने की संभावना है. ऐसे एक बार फुल चार्ज करके 500km का सफर किया जा सकता है. इसकी कीमत 20 लाख रूपये हो सकती है।
image credit : google
Enyaq iv में एक 77kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा जो दो मोटरों को पावर सप्लाई करेगा। जिसकी रेंज 500 किलोमीटर होने का कम्पनी ने दावा किया है।
image credit : google
इसमें भी 77kWh का बैटरी पैक फिट किया जायेगा जो दो मोटरों को पावर सप्लाई देने का काम करेगा। इसे साल 2024 में लांच किया जायेगा।
image credit : google