Kawasaki Ninja 500 : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार की रौनक बढ़ाने के लिए Kawasaki ने अपनी एक और बेहतरीन बाइक Kawasaki Ninja 500 लांच कर दी है। ये बाइक स्पोर्ट्स बाइक राइडर को एक और विकल्प देगी। जो न सिर्फ आकर्ष लुक के कारण लोगों को लुभाती है, बल्कि ये एडवांस टेक्नोलॉजी से लेस और कई बेतरीन फीचर्स के कारण लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती है।
Kawasaki Ninja 500 New Bike
Kawasaki Ninja 500 ने लांच होते ही बाजार में पकड़ जमाना शुरू कर दिया है। ये फ़िलहाल Metallic Spark Black में ही उपलब्ध है। इस बाइक में में स्लिप और सहायता के लिए 6 गियर बॉक्स दिया गया है. इसमें 451cc का एक दमदार इंजन लगाया गया है, जो 42.6Nm का टार्क जनरेट करता है।
Kawasaki Ninja 500 Price
Kawasaki के Latest Launched Bike Kawasaki Ninja 500 की कीमत इंडियन ऑटोमोबाइल बाज़ार में 5 लाख 25 हज़ार रूपये के करीब है। कावासाकी के इस लेटेस्ट बाइक मॉडल के साथ-साथ ही Kawasaki Ninja 300 और Kawasaki Ninja 400 भी बाजार में बिक्री के लिए रहेगी।
Kawasaki Ninja 500 Design
इसका डिज़ाइन हूबहू Kawasaki Ninja 400 की तरह ही किया गया है। इस बाइक को कम्पनी ने मात्र एक ही कलर ऑप्शन मेटालिक स्पार्क ब्लैक में लांच किया है। जबकि इंटरनेशनल बाजार में बेचे जाने वाला इसका वेरियंट Kawasaki Racing Team काफी आकर्ष लग रहा है।
Kawaski Ninja 500 Engine
ये काफी दमदार स्पोर्टी बाइक है, जिसका पावरफुल इंजन इसको और भी ज्यादा आकर्ष बनाता है. इसमें 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन लगाया गया है। जो 9000rpm पर 45bhp और 6000rpm पर 42.6Nm का टॉर्न जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स अन्य गाड़ियों से अलग बनाता है।
Kawasaki Ninja 500 Features
इस बाइक को कई एडवांस फीचर्स से लेस किया गया है, जिनमे बेहतरीन टेक्नोलॉजी इंटिग्रेड है। इसके फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-चैनल ABS (राइडर को सुरक्षा के प्रति सचेत करता है) जैसे फीचर्स मिलते है।
Kawasaki 500 Top Speed

कावासाकी निंजा 500 का अनुमानित माइलेज 23.4 मिलोमीटर प्रति लीटर है। दावा किया जा रहा है की यह 500सीसी स्पोर्टी बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 4.7 सेकण्ड्स का समय लेती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 189 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।
करना होगा इंतजार
कावासाकी निंजा 500 को लेकर लोग काफी उत्सुक है, इसकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन डिमांड को देखते हुए कहा जा सकता है की डिलीवरी के लिए लगभग मार्च या अप्रैल तक का समय लग सकता है।
Kawasaki Ninja 500 Overview 2024
| फीचर | स्पेसिफिकेशन |
|---|---|
| बाइक | कावासाकी निंजा 500 |
| टार्क | 42.6Nm @ 6000rpm |
| इंजन क्षमता | 451cc |
| पावर | 45bhp @ 9000rpm |
| बाइक कलर | मैटेलिक स्पार्क ब्लैक |
| Official Website | CLICK HERE |
डिस्क्लेमर : कावासाकी निंजा 500 हालही में भारत में बिक्री के लिए लिस्ट हुई है. इसकी जानकारी हमने इस ब्लॉग में दी है, जिसमे हमने कावासाकी निंजा 500 की कीमत, इंजन, डिज़ाइन और टॉप स्पीड जैसे पॉइंट्स को कवर करते हुए जानकारी दी है। इस ब्लॉग में उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण जानकारी को हमने इंटरनेट और ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित किया है. हालाँकि हमने इस ब्लॉग को पूरी तरह से त्रुटि रहित बनाने की पूरी कोशिश की है. मगर फिर भी इंसान स्वभाव के कारन इसमें कोई गड़बड़ी आपको मिलती है तो आप हमे इसकी जानकारी दे सकते है। धन्यवाद !
FAQ-
कावासाकी निंजा 500 की अधिकतम स्पीड कितनी है ?
कावासाकी निंजा 500 की अधिकतम स्पीड कितनी है ?
कावासाकी निंजा 500 Price in India
कावासाकी निंजा 500 को भारत में 5 लाख 25 हज़ार रूपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है।
क्या कावासाकी निंजा 500 एक सुपरबाइक है ?
कावासाकी निंजा 500 एक स्पोर्ट्स बाइक है.